सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Kurukshetra News ›   116 tube wells supply water to the urban area, and the supply of contaminated drinking water in several colonies and sectors is causing problems for residents.

Kurukshetra News: 116 ट्यूबवेल से शहरी एरिया में सप्लाई हो रहा पानी, कई कॉलोनी व सेक्टर में गंदे पेयजल की आपूर्ति से लोगों को हो रही परेशानी

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 12 Jan 2026 02:14 AM IST
विज्ञापन
116 tube wells supply water to the urban area, and the supply of contaminated drinking water in several colonies and sectors is causing problems for residents.
कुरुक्षेत्र। एडवोकेट श्याम सिंह। - फोटो : संवाद
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। शहर में 116 ट्यूबवेलों से लोगों तक पेयजल की आपूर्ति की जा रही है लेकिन गिरते भूजल स्तर, बढ़ते खारेपन और जर्जर पेयजल पाइप लाइनों के कारण शहरवासियों को स्वच्छ पानी नसीब नहीं हो पा रहा। कुरुक्षेत्र के सेक्टर पांच में दूषित पानी की समस्या सबसे अधिक है। हालात ये हैं कि जिले का पूरा भूभाग अब डार्क जोन में शामिल हो चुका है और भूजल स्तर औसतन 40 से 45 मीटर तक नीचे चला गया है।
Trending Videos

विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिले में भूजल का लगातार अति दोहन हो रहा है। इसके कारण भूजल स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। हालांकि विभाग का दावा है कि फिलहाल भूजल पीने योग्य है लेकिन हकीकत यह है कि अधिकतर लोग अब आरओ और बोतलबंद पानी पर निर्भर हो चुके हैं। कई ट्यूबवेलों का पानी खारा होने लगा है जिससे समस्या और गंभीर होती जा रही है। दूषित पेयजल के कारण डायरिया, पीलिया, टाइफाइड और किडनी संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


शाहाबाद, इस्माईलाबाद और पिपली ब्लॉक में खारे पानी की समस्या लगातार बढ़ रही है। यहां कई इलाकों में पानी का स्वाद बदल चुका है जिससे लोग पीने के लिए मजबूरन वैकल्पिक इंतजाम कर रहे हैं। यदि इसी तरह भूजल का दोहन जारी रहा, तो आने वाले समय में पेयजल संकट और गहरा सकता है।
पुरानी पाइप लाइनों से आ रहा दूषित पानी
शहर में गंदे पानी की समस्या भी लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन चुकी है। 50 से 60 साल पुरानी पेयजल पाइप लाइनों के जर्जर हो जाने से जगह-जगह लीकेज हो रही है। इन लीकेज बिंदुओं से सीवर का गंदा पानी पीने के पानी की आपूर्ति में मिल रहा है जिससे पेयजल जहर में तब्दील हो रहा है। कई कॉलोनियों के लोग इन दिनों स्वच्छ पेयजल नहीं बल्कि बदबूदार और दूषित पानी पीने के लिए मजबूर हैं।
कई बार उबालकर पीना पड़ता है पानी : प्रेम प्रकाश
सेक्टर पांच निवासी प्रेम प्रकाश ने बताया कि उनके घर पिछले एक सप्ताह से गंदा पानी आ रहा है। यह समस्या नई नहीं है बल्कि लंबे समय से चली आ रही है। कई बार मजबूरी में पानी को उबालकर पीना पड़ता है लेकिन फिर भी डर बना रहता है कि कहीं स्वास्थ्य पर बुरा असर न पड़े।
आधे घंटे तक खाली चलाना पड़ता है नल : सुरेंद्र गाबा
सेक्टर पांच वासी सुरेंद्र गाबा ने कहा कि उनके क्षेत्र में गंदा पानी आ रहा है। साफ पानी आने की उम्मीद में कई बार आधे घंटे तक नल खाली चलाना पड़ता है। गंदे पानी के कारण आरओ की सर्विस भी समय से पहले करानी पड़ती है और कपड़े धोने की मशीन भी जल्दी खराब हो रही है।
क्षेत्र में बढ़ सकती हैं बीमारियां : एडवोकेट श्याम सिंह
सेक्टर पांच वासी श्याम सिंह ने कहा कि शरीर में पानी का अहम रोल होता है। क्षेत्र में सप्ताहभर से गंदा पानी आ रहा है। गंदा पानी पीने से लोग बीमार हो रहे हैं, विभाग को समय रहते लोगों की समस्या का समाधान कराना चाहिए।

कुरुक्षेत्र। एडवोकेट श्याम सिंह।

कुरुक्षेत्र। एडवोकेट श्याम सिंह।- फोटो : संवाद

कुरुक्षेत्र। एडवोकेट श्याम सिंह।

कुरुक्षेत्र। एडवोकेट श्याम सिंह।- फोटो : संवाद

कुरुक्षेत्र। एडवोकेट श्याम सिंह।

कुरुक्षेत्र। एडवोकेट श्याम सिंह।- फोटो : संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed