{"_id":"69640909764f3bfd3204ebcb","slug":"44-drivers-were-issued-drunk-and-drive-challans-in-the-first-five-days-of-the-week-kurukshetra-news-c-45-1-kur1007-148439-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: पहले सप्ताह के पांच दिनों में ड्रंक एंड ड्राइव के 44 वाहन चालकाें के चालान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: पहले सप्ताह के पांच दिनों में ड्रंक एंड ड्राइव के 44 वाहन चालकाें के चालान
विज्ञापन
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस ने रात के समय में शराब पीकर वाहन चलाने वालों को सबक सिखाने के लिए विशेष नाकेबंदी कर चालान काटने का अभियान शुरू किया है। इसके तहत पुलिस ने पांच दिन में ही 44 चालान किए हैं।
डीएसपी यातायात रोहतास कुमार ने बताया कि पुलिस की ओर से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में नाकाबंदी कर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें एल्को सेंसर की सहायता से वाहन चालकों की जांच की गई। जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए और आवश्यकतानुसार वाहनों को जब्त भी किया गया।
उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना और आमजन की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। शराब पीकर वाहन चलाना न केवल कानूनन अपराध है बल्कि यह स्वयं व दूसरों के जीवन के लिए भी घातक सिद्ध हो सकता है।
डीएसपी ने बताया कि अक्सर देखने में आता है कि रात्रि के समय काफी वाहन चालक नशे में धुत होकर वाहन चलाते हैं जिससे वह अपने आप को तो खतरे में डालते ही हैं, साथ में सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालक के लिए भी खतरा बन जाते हैं।
अभियान चलाकर किया जा रहा जागरूक
पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने बताया कि पुलिस की ओर से लगातार यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि नशे का सेवन करके वाहन न चलाएं और यातायात के नियमों का पालन करते हुए सड़क पर अपनी व दूसरों की जिंदगी को सुरक्षित रखें।
Trending Videos
डीएसपी यातायात रोहतास कुमार ने बताया कि पुलिस की ओर से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में नाकाबंदी कर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें एल्को सेंसर की सहायता से वाहन चालकों की जांच की गई। जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए और आवश्यकतानुसार वाहनों को जब्त भी किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना और आमजन की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। शराब पीकर वाहन चलाना न केवल कानूनन अपराध है बल्कि यह स्वयं व दूसरों के जीवन के लिए भी घातक सिद्ध हो सकता है।
डीएसपी ने बताया कि अक्सर देखने में आता है कि रात्रि के समय काफी वाहन चालक नशे में धुत होकर वाहन चलाते हैं जिससे वह अपने आप को तो खतरे में डालते ही हैं, साथ में सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालक के लिए भी खतरा बन जाते हैं।
अभियान चलाकर किया जा रहा जागरूक
पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने बताया कि पुलिस की ओर से लगातार यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि नशे का सेवन करके वाहन न चलाएं और यातायात के नियमों का पालन करते हुए सड़क पर अपनी व दूसरों की जिंदगी को सुरक्षित रखें।