{"_id":"697a74379d7ad4ac750123eb","slug":"76-voters-will-decide-the-fate-of-the-pradhan-and-up-pradhan-today-kurukshetra-news-c-45-1-knl1024-149273-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: 76 मतदाता आज करेंगे प्रधान व उपप्रधान के भाग्य का फैसला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: 76 मतदाता आज करेंगे प्रधान व उपप्रधान के भाग्य का फैसला
विज्ञापन
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय खेल परिषद के प्रधान और उपप्रधान पद के लिए वीरवार को कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। विश्वविद्यालय के फैकल्टी लाॅन्ज में सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्त होते ही मतों की गणना कर विजेता प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। चुनाव के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन और चुनाव अधिकारियों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
76 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जीत दर्ज करने के लिए मैदान में उतरे प्रत्याशी पिछले कई दिनों से लगातार संपर्क साध रहे हैं और खेलों को बढ़ावा देने, खिलाड़ियों की सुविधाओं में सुधार और खेल प्रशिक्षकों के हितों की रक्षा का भरोसा दिला रहे हैं। चुनावी माहौल पूरी तरह से सक्रिय और उत्साहपूर्ण बना हुआ है। प्रधान पद के लिए अनंत राम जनता कॉलेज कौल कैथल के शिक्षक अमित टाया और मारकंडा नेशनल कॉलेज शाहाबाद के शिक्षक भूपेंद्र सिंह आमने-सामने हैं। उपप्रधान पद के लिए शिक्षक राजेश और शिक्षिका सुशीला बेनिवाल के बीच मुकाबला है।
विवि खेल परिषद चुनावों के लिए 19 जनवरी को नामांकन दाखिल किए गए थे। 20 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की गई, जबकि 21 जनवरी को नामांकन वापसी का अवसर दिया गया। इसमें प्रधान पद से एक प्रत्याशी ने नामांकन वापस लिया था। इसके बाद 22 जनवरी की शाम चार बजे प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की गई थी। चुनाव अधिकारी प्रो. अनिल गुप्ता ने बताया कि मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। मतदान के बाद मतगणना कर परिणाम तुरंत घोषित किए जाएंगे। अब सभी की निगाहें आज होने वाले मतदान और नतीजों पर टिकी हुई हैं।
Trending Videos
76 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जीत दर्ज करने के लिए मैदान में उतरे प्रत्याशी पिछले कई दिनों से लगातार संपर्क साध रहे हैं और खेलों को बढ़ावा देने, खिलाड़ियों की सुविधाओं में सुधार और खेल प्रशिक्षकों के हितों की रक्षा का भरोसा दिला रहे हैं। चुनावी माहौल पूरी तरह से सक्रिय और उत्साहपूर्ण बना हुआ है। प्रधान पद के लिए अनंत राम जनता कॉलेज कौल कैथल के शिक्षक अमित टाया और मारकंडा नेशनल कॉलेज शाहाबाद के शिक्षक भूपेंद्र सिंह आमने-सामने हैं। उपप्रधान पद के लिए शिक्षक राजेश और शिक्षिका सुशीला बेनिवाल के बीच मुकाबला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विवि खेल परिषद चुनावों के लिए 19 जनवरी को नामांकन दाखिल किए गए थे। 20 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की गई, जबकि 21 जनवरी को नामांकन वापसी का अवसर दिया गया। इसमें प्रधान पद से एक प्रत्याशी ने नामांकन वापस लिया था। इसके बाद 22 जनवरी की शाम चार बजे प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की गई थी। चुनाव अधिकारी प्रो. अनिल गुप्ता ने बताया कि मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। मतदान के बाद मतगणना कर परिणाम तुरंत घोषित किए जाएंगे। अब सभी की निगाहें आज होने वाले मतदान और नतीजों पर टिकी हुई हैं।