Haryana: पुलिस ने जिसे आम अपराधी समझा वो निकला हत्यारा, राहुल मेंटल हत्या केस में था वांटेड, पूछताछ में खुलासा
राहुल मेंटल मर्डर मामले में पुलिस ने वांटेड आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सीआईए-1 की टीम ने अवैध हथियार रखने की सूचना पर एक युवक को काबू किया। जब आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो वह राहुल मेंटल हत्याकांड का वांछित आरोपी निकला।


विस्तार
सीआईए-1 की टीम को सूचना मिली थी कि रोहित के पास भारी मात्रा में असला है और वह सेक्टर-10 की पार्किंग में किसी का इंतजार कर रहा है। टीम ने उसे असले के साथ पकड़ने के लिए सेक्टर-10 की पार्किंग में निगरानी शुरू कर दी। कुछ समय बाद उक्त युवक टीम को दिखाई दिया। टीम ने उसे काबू कर तलाशी ली और उक्त असला मिलने पर उसे गिरफ्तार कर शहर थानेसर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाकर पूछताछ करनी शुरू की।
सीआईए-1 के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि रोहित ने शुरू में कुछ नहीं बताया लेकिन जब उसका अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो वह राहुल मेंटल हत्याकांड में वांछित आरोपी निकला। इसके बाद रोहित ने उस हत्याकांड में शामिल होने की बात कबूली है। वहीं, प्रभारी ने बताया कि इस हत्याकांड के मामले में टीम ने तीन अन्य लवप्रीत सिंह उर्फ बाबा, जसविंदर सिंह उर्फ सेठी और मनप्रीत को पहले से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दुश्मनी के चलते रखता है हथियार
रोहित ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसकी कुछ लोगों के साथ दुश्मनी है। फिलहाल उसने सचिन सतौड़ा व बिट्टू रंधावा से बचने के लिए हथियार अपने पास रखा हुआ था, जो कि दोनों आपराधिक प्रवृत्ति के हैं।
रोहित मेंटल हत्याकांड मामला
दो दिसंबर 2024 को पुरानी रंजिश के चलते राहुल मेंटल की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। हमलावरों के एक साथी ने पहले राहुल को शराब पिलाई और फिर चार आरोपियों को उसकी लोकेशन दी। इसके बाद हमलावरों ने राहुल पर डंडों और नुकीली वस्तु से हमला किया, फिर उसकी छाती में गोली मारकर फरार हो गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि गोली छाती और फेफड़े को चीरते हुए कमर में फंस गई थी, जिसे मौत का कारण बताया गया। राहुल मेंटल खुद एक कुख्यात अपराधी था, जिसके खिलाफ चोरी, हत्या का प्रयास, शस्त्र अधिनियम और नशीली वस्तु अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज थे। हत्या के समय वह जमानत पर बाहर था।
ये भी पढ़ें: हरियाणा में भीषण हादसा: बाइक के हो गए टुकड़े, महिला ने ली थी लिफ्ट, डंपर की टक्कर से दोनों की मौत