{"_id":"686ed35a4aa17ba1e002094a","slug":"merit-for-all-india-category-in-mpa-stopped-at-846-kurukshetra-news-c-45-1-knl1024-138541-2025-07-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: एमपीए में ऑल इंडिया कैटेगरी के लिए मेरिट 84.6 पर रुकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: एमपीए में ऑल इंडिया कैटेगरी के लिए मेरिट 84.6 पर रुकी
विज्ञापन


संवाद न्यूज एजेंसी
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। बुधवार को एमपीए ‘मास्टर ऑफ पब्लिक एडमिस्ट्रेशन’ पांच वर्षीय प्रोग्राम में दाखिला की पहली मेरिट सूची जारी की गई है।
सूची में ऑल इंडिया कैटेगरी के लिए मेरिट 94.8 से 84.6, ऑल इंडिया कैटेगरी ईडब्ल्यूएस की 80.6, हरियाणा जनरल कैटेगरी की 82 प्रतिशत से 75.4 प्रतिशत, हरियाणा जनरल कैटेगरी ईडब्ल्यूएस 46.4 प्रतिशत, ओएससी की 74.8 से 62.6 प्रतिशत, डीएससी की 75.2 से 74.2 प्रतिशत, बीसीए की 66.2 से 57.4 तथा बीसीबी की 74.4 से 65.6 पर मेरिट समाप्त हुई।
लोक संपर्क विभाग के निदेशक डॉ. महासिंह पूनिया ने बताया कि बीएचएम एंड सीटी प्रोग्राम में ऑल इंडिया कैटेगरी के लिए मेरिट 94.4 से 89.8 तक, ऑल इंडिया कैटेगरी ईडब्ल्यूएस की 82.4, हरियाणा ओपन जनरल कैटेगरी की 89.4 से 84.6 तक, हरियाणा जनरल कैटेगरी ईडब्ल्यूएस 82.2 से 80, ओएससी की 83.8 से 83 प्रतिशत, डीएससी की 84.4 से 77 प्रतिशत, बीसीए की 81.8 से 75.4, बीसीबी की 84 से 75.8 प्रतिशत तथा डीए, पीडब्ल्यूडी, पीएच, ब्लाइंड कैटेगरी की मेरिट 78.8 से 67.8 प्रतिशत पर समाप्त हुई।
इसके साथ ही बीएफए में ऑल इंडिया कैटेगरी की मेरिट 87 से 81 तक, हरियाणा जनरल कैटेगरी की 80 से 75 तक, ओएससी की मेरिट 74 से 65 प्रतिशत पर समाप्त हुई। उन्होंने बताया कि चयनित विद्यार्थियों को 10 और 11 जुलाई तक सभी मूल दस्तावेजों के साथ अपने विभागों में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना आवश्यक है। कुवि के आईआईएचएस में भी बीएससी दाखिला के लिए फिजिकल काउंसलिंग हुई।
विज्ञापन
Trending Videos
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। बुधवार को एमपीए ‘मास्टर ऑफ पब्लिक एडमिस्ट्रेशन’ पांच वर्षीय प्रोग्राम में दाखिला की पहली मेरिट सूची जारी की गई है।
सूची में ऑल इंडिया कैटेगरी के लिए मेरिट 94.8 से 84.6, ऑल इंडिया कैटेगरी ईडब्ल्यूएस की 80.6, हरियाणा जनरल कैटेगरी की 82 प्रतिशत से 75.4 प्रतिशत, हरियाणा जनरल कैटेगरी ईडब्ल्यूएस 46.4 प्रतिशत, ओएससी की 74.8 से 62.6 प्रतिशत, डीएससी की 75.2 से 74.2 प्रतिशत, बीसीए की 66.2 से 57.4 तथा बीसीबी की 74.4 से 65.6 पर मेरिट समाप्त हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोक संपर्क विभाग के निदेशक डॉ. महासिंह पूनिया ने बताया कि बीएचएम एंड सीटी प्रोग्राम में ऑल इंडिया कैटेगरी के लिए मेरिट 94.4 से 89.8 तक, ऑल इंडिया कैटेगरी ईडब्ल्यूएस की 82.4, हरियाणा ओपन जनरल कैटेगरी की 89.4 से 84.6 तक, हरियाणा जनरल कैटेगरी ईडब्ल्यूएस 82.2 से 80, ओएससी की 83.8 से 83 प्रतिशत, डीएससी की 84.4 से 77 प्रतिशत, बीसीए की 81.8 से 75.4, बीसीबी की 84 से 75.8 प्रतिशत तथा डीए, पीडब्ल्यूडी, पीएच, ब्लाइंड कैटेगरी की मेरिट 78.8 से 67.8 प्रतिशत पर समाप्त हुई।
इसके साथ ही बीएफए में ऑल इंडिया कैटेगरी की मेरिट 87 से 81 तक, हरियाणा जनरल कैटेगरी की 80 से 75 तक, ओएससी की मेरिट 74 से 65 प्रतिशत पर समाप्त हुई। उन्होंने बताया कि चयनित विद्यार्थियों को 10 और 11 जुलाई तक सभी मूल दस्तावेजों के साथ अपने विभागों में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना आवश्यक है। कुवि के आईआईएचएस में भी बीएससी दाखिला के लिए फिजिकल काउंसलिंग हुई।