{"_id":"69090d996aabced5fc0ae360","slug":"controversy-hits-350th-year-martyrdom-ceremony-preparations-kurukshetra-news-c-45-1-kur1001-144800-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: विवाद से 350 साला शहीदी समागम की तैयारी को झटका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Kurukshetra News: विवाद से 350 साला शहीदी समागम की तैयारी को झटका
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        कुरुक्षेत्र। एचएसजीएमसी।
                                
    
        
    
विज्ञापन
 
                                                 
                कुरुक्षेत्र। हरियाणा सरकार की ओर से प्रबंधन कमेटी में चल रहे विवाद से कमेटी के अधीन होने वाले विभिन्न कार्यों को बड़ा झटका लग रहा है। इसी माह के अंतिम सप्ताह में जींद के धमतान साहिब में होने वाले गुरु तेग बहादुर जी के 350 साला शहीदी दिवस समागम से लेकर 25 नवंबर को निकाले जा रहे प्रदेशभर से नगर कीर्तनों की तैयारी अभी तक भी समुचित रूप से आगे नहीं बढ़ पाई है।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
कमेटी के पदाधिकारी से लेकर सदस्य भी अब इस पर चिंता जताने लगे हैं। 22 दिन बाद 25 नवंबर को प्रदेश सरकार की ओर से गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 350 साल शहीदी दिवस पर कुरुक्षेत्र में विशाल समागम किया जा रहा है। वहीं हरियाणा कमेटी की ओर से इस बार धमतान साहिब में 28 नवंबर से समागम शुरू करने का एलान किया जा चुका है। यह समागम बेहद विशाल स्तर पर किया जाना है जिसके लिए 160 सदस्य कमेटी भी बनाई गई लेकिन कमेटी के सदस्यों की माने तो अभी तक कई कार्यों के ठेके तक नहीं दिए जा सके हैं। ऐसे में इतने बड़े आयोजनों की तैयारी कैसे पूरी हो पाएगी यह बड़ा सवाल बना हुआ है।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
19 जनवरी को चुनाव होने के बाद 23 मई को कार्यकारिणी चुनी गई थी जिसमें जगदीश सिंह झींडा के हाथ में प्रधान की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। हालांकि कमेटी की बजट बैठक जून-जुलाई माह में किए जाने की तैयारी की गई थी लेकिन उसमें कई प्रावधानों पर आपत्ति सामने आई थी।
इन्हें दूर करने के लिए कमेटी भी बनाई गई थी। सदस्यों की माने तो इस कमेटी को बनाए जाने पर भी न्यायिक आयोग में आपत्ति जताई गई है। वहीं बजट बैठक बुलाई जाने पर भी तीन दिन पहले आयोग ने रोक लगा दी।
कमेटी प्रधान जगदीश सिंह झींडा पूर्व में धर्म प्रचार कमेटी की कमान संभाल चुके जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल के बीच चल रही खींचतान फिलहाल थम नहीं रही है। दो दिन पहले प्रधान जगदीश सिंह झींडा की अध्यक्षता में 34 सदस्यों की बैठक किए जाने का दावा किया गया था। इसमें दादूवाल की सदस्यता व उनके पांच समर्थकों की सदस्यता भी रद्द किए जाने की मांग उठाई गई थी।
यही नहीं दादूवाल पर कई गंभीर आरोप भी लगाए गए थे। इस संबंध में आयोग को पत्र भी भेजा गया था। हालांकि आयोग की ओर से फिलहाल इस पर कोई कदम नहीं उठाया गया लेकिन कमेटी की बजट बैठक में होना सदस्यों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
कमेटी प्रधान जगदीश सिंह झींडा से संपर्क नहीं हो पाया लेकिन सदस्य एवं अकाल पंचक मोर्चा से जुड़े हरमनप्रीत सिंह का कहना है कि बजट बैठक नहीं होने से अनेक कार्य लंबित हैं। उन्होंने माना कि गुरु तेग बहादुर जी के 350 साला शहीदी समागम के लिए भी तैयारी तेज नहीं हो पा रही है। आयोग को इस बारे में आवश्यक कदम उठाना चाहिए।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                कमेटी के पदाधिकारी से लेकर सदस्य भी अब इस पर चिंता जताने लगे हैं। 22 दिन बाद 25 नवंबर को प्रदेश सरकार की ओर से गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 350 साल शहीदी दिवस पर कुरुक्षेत्र में विशाल समागम किया जा रहा है। वहीं हरियाणा कमेटी की ओर से इस बार धमतान साहिब में 28 नवंबर से समागम शुरू करने का एलान किया जा चुका है। यह समागम बेहद विशाल स्तर पर किया जाना है जिसके लिए 160 सदस्य कमेटी भी बनाई गई लेकिन कमेटी के सदस्यों की माने तो अभी तक कई कार्यों के ठेके तक नहीं दिए जा सके हैं। ऐसे में इतने बड़े आयोजनों की तैयारी कैसे पूरी हो पाएगी यह बड़ा सवाल बना हुआ है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            19 जनवरी को चुनाव होने के बाद 23 मई को कार्यकारिणी चुनी गई थी जिसमें जगदीश सिंह झींडा के हाथ में प्रधान की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। हालांकि कमेटी की बजट बैठक जून-जुलाई माह में किए जाने की तैयारी की गई थी लेकिन उसमें कई प्रावधानों पर आपत्ति सामने आई थी।
इन्हें दूर करने के लिए कमेटी भी बनाई गई थी। सदस्यों की माने तो इस कमेटी को बनाए जाने पर भी न्यायिक आयोग में आपत्ति जताई गई है। वहीं बजट बैठक बुलाई जाने पर भी तीन दिन पहले आयोग ने रोक लगा दी।
कमेटी प्रधान जगदीश सिंह झींडा पूर्व में धर्म प्रचार कमेटी की कमान संभाल चुके जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल के बीच चल रही खींचतान फिलहाल थम नहीं रही है। दो दिन पहले प्रधान जगदीश सिंह झींडा की अध्यक्षता में 34 सदस्यों की बैठक किए जाने का दावा किया गया था। इसमें दादूवाल की सदस्यता व उनके पांच समर्थकों की सदस्यता भी रद्द किए जाने की मांग उठाई गई थी।
यही नहीं दादूवाल पर कई गंभीर आरोप भी लगाए गए थे। इस संबंध में आयोग को पत्र भी भेजा गया था। हालांकि आयोग की ओर से फिलहाल इस पर कोई कदम नहीं उठाया गया लेकिन कमेटी की बजट बैठक में होना सदस्यों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
कमेटी प्रधान जगदीश सिंह झींडा से संपर्क नहीं हो पाया लेकिन सदस्य एवं अकाल पंचक मोर्चा से जुड़े हरमनप्रीत सिंह का कहना है कि बजट बैठक नहीं होने से अनेक कार्य लंबित हैं। उन्होंने माना कि गुरु तेग बहादुर जी के 350 साला शहीदी समागम के लिए भी तैयारी तेज नहीं हो पा रही है। आयोग को इस बारे में आवश्यक कदम उठाना चाहिए।

कुरुक्षेत्र। एचएसजीएमसी।