{"_id":"69090e1f51c86ec2cb051b7b","slug":"three-catering-workers-returning-from-a-wedding-ceremony-died-kurukshetra-news-c-18-1-knl1040-773453-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: शादी समारोह से लौट रहे तीन कैटरिंंग श्रमिकों की माैत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Kurukshetra News: शादी समारोह से लौट रहे तीन कैटरिंंग श्रमिकों की माैत
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
विज्ञापन
 
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                
                                 
                कुरुक्षेत्र। पिहोवा रोड पर लोहार माजरा के निकट सोमवार की सुबह एक शादी समारोह में कैटरिंग का काम समाप्त कर लौट रहे श्रमिकों का वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। इस भीषण सड़क हादसे में जम्मू-कश्मीर के राजोरी जिले के रहने वाले तीन श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी     हुई है। हादसे के बाद ट्रक चालक भाग निकला। पुलिस ने मामला दर्ज कर    लिया है। 
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए लोकनायक जयप्रकाश नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल रेफर कर दिया गया। यह सभी लोग एक शादी समारोह में कैटरिंग का काम कर पटियाला लौट रहे थे। मृतकों की पहचान जम्मू संभाग के राजोरी जिले के सुंदरबनी क्षेत्र में स्थित गांव सिया निवासी संजीव कुमार (40), पवन (40) और पवन कुमार (47) के रूप में हुई है। घायलों में दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग निवासी नरेश (37), फैजल(25), मेहरार (23) तथा राजोरी निवासी विशाल (25) और सौरभ (19) के रूप में हुई है।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
ज्योतिसर पुलिस चौकी के प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि खानपुर के समीप पाल्म रिजोर्ट में कैटरिंग का कार्य पूरा कर पंजाब के पटियाला जिले की दाना मंडी स्थित अपने ठिकाने पर लौट रही वेटरों से भरी क्रूजर गाड़ी की लोहार माजरा के निकट सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। रात के अंधेरे में हुई यह टक्कर इतनी भयावह थी कि गाड़ी में सवार यात्री बुरी तरह फंस गए। राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें क्षतिग्रस्त गाड़ी से बाहर निकाला और डायल-112 पर सूचना देकर एंबुलेंस तथा पुलिस को बुलाया। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं। घायल अंकुश की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और मौत का कारण बनने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
बिना किसी इंडीकेटर के खड़ा था ट्रक
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
घायलों में शामिल राजोरी निवासी अंकुश ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि रविवार सुबह पटियाला से 12 लोग कैटरिंग कार्य के लिए कुरुक्षेत्र के पाल्म रिजोर्ट पहुंचे थे। शादी समारोह सुबह साढ़े चार बजे संपन्न होने के बाद वे सोमवार सुबह वापस लौट रहे थे। लोहार माजरा से कुछ दूरी पर ही उनकी क्रूजर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसके बाद सभी बेहोश हो गए। होश आने पर वे अस्पताल में थे। अंकुश ने आरोप लगाया कि ट्रक चालक ने बिना कोई संकेत दिए हुए सड़क किनारे खड़ा किया हुआ था, जो उनके चालक को रात के समय में दिखाई नहीं दिया। इसी वजह से यह हादसा हुआ है। आरोपी ट्रक चालक मौके से भाग निकला।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                                                                
                                
                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए लोकनायक जयप्रकाश नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल रेफर कर दिया गया। यह सभी लोग एक शादी समारोह में कैटरिंग का काम कर पटियाला लौट रहे थे। मृतकों की पहचान जम्मू संभाग के राजोरी जिले के सुंदरबनी क्षेत्र में स्थित गांव सिया निवासी संजीव कुमार (40), पवन (40) और पवन कुमार (47) के रूप में हुई है। घायलों में दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग निवासी नरेश (37), फैजल(25), मेहरार (23) तथा राजोरी निवासी विशाल (25) और सौरभ (19) के रूप में हुई है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            ज्योतिसर पुलिस चौकी के प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि खानपुर के समीप पाल्म रिजोर्ट में कैटरिंग का कार्य पूरा कर पंजाब के पटियाला जिले की दाना मंडी स्थित अपने ठिकाने पर लौट रही वेटरों से भरी क्रूजर गाड़ी की लोहार माजरा के निकट सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। रात के अंधेरे में हुई यह टक्कर इतनी भयावह थी कि गाड़ी में सवार यात्री बुरी तरह फंस गए। राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें क्षतिग्रस्त गाड़ी से बाहर निकाला और डायल-112 पर सूचना देकर एंबुलेंस तथा पुलिस को बुलाया। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं। घायल अंकुश की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और मौत का कारण बनने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बिना किसी इंडीकेटर के खड़ा था ट्रक
घायलों में शामिल राजोरी निवासी अंकुश ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि रविवार सुबह पटियाला से 12 लोग कैटरिंग कार्य के लिए कुरुक्षेत्र के पाल्म रिजोर्ट पहुंचे थे। शादी समारोह सुबह साढ़े चार बजे संपन्न होने के बाद वे सोमवार सुबह वापस लौट रहे थे। लोहार माजरा से कुछ दूरी पर ही उनकी क्रूजर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसके बाद सभी बेहोश हो गए। होश आने पर वे अस्पताल में थे। अंकुश ने आरोप लगाया कि ट्रक चालक ने बिना कोई संकेत दिए हुए सड़क किनारे खड़ा किया हुआ था, जो उनके चालक को रात के समय में दिखाई नहीं दिया। इसी वजह से यह हादसा हुआ है। आरोपी ट्रक चालक मौके से भाग निकला।