{"_id":"690905a3a2ae1aea2209b3ae","slug":"pledge-taken-on-honesty-integrity-and-responsibility-in-vigilance-awareness-week-kurukshetra-news-c-45-1-knl1024-144791-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: सतर्कता जागरूकता सप्ताह में ईमानदारी, सत्यनिष्ठा और उत्तरदायित्व का लिया संकल्प","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Kurukshetra News: सतर्कता जागरूकता सप्ताह में ईमानदारी, सत्यनिष्ठा और उत्तरदायित्व का लिया संकल्प
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र             
                        
       Updated Tue, 04 Nov 2025 01:12 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        कुरुक्षेत्र। सतर्कता जागरूकता रैली में हिस्सा लेते विद्यार्थी व शिक्षक। विज्ञप्ति
                                
    
        
    
विज्ञापन
 
                                                 
                कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र पैनोरमा एवं विज्ञान केंद्र में सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी विषय पर 27 अक्तूबर से 3 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया। प्रतिभागियों ने ईमानदारी, सत्यनिष्ठा और उत्तरदायित्व का संकल्प लिया और समाज में नैतिकता और पारदर्शिता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
मुख्य अतिथि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विधि विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. जय किशन भारद्वाज रहे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार केवल सरकार या राजनीति तक सीमित नहीं है बल्कि समाज और अर्थव्यवस्था के हर स्तर पर फैलता जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह वाक्य भ्रष्टाचार के खिलाफ दृढ़ संकल्प व्यक्त करता है। इसका आशय है कि व्यक्ति स्वयं किसी भी प्रकार का भ्रष्ट आचरण नहीं करेगा और न ही किसी दूसरे को ऐसा करने देगा। डॉ. भारद्वाज ने विद्यार्थियों को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सत्यनिष्ठा, ईमानदारी और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को अपनाने की प्रेरणा दी।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
शिक्षा अधिकारी जीतेंद्र कुमार दास ने कहा कि विद्यालय स्तर पर जागरूकता और नैतिकता के मूल्य स्थापित करना भविष्य के जिम्मेदार नागरिकों के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि सतर्कता और विज्ञान दोनों ही जांच-पड़ताल, साक्ष्य और विवेक पर आधारित हैं, यदि विद्यार्थी इन दोनों को जीवन का हिस्सा बना लें, तो समाज अधिक न्यायपूर्ण और पारदर्शी बनेगा। इस दौरान नारा लेखन प्रतियोगिता में छात्रों ने विषय सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी पर अपने रचनात्मक विचारों को प्रस्तुत किया। पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें विजेता छात्रों को मुख्य अतिथि की ओर से प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसमें प्रथम पुरस्कार अवनीत, विजडम वर्ल्ड स्कूल, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल से स्वास्तिक एवं अनन्या को दिया गया।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                मुख्य अतिथि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विधि विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. जय किशन भारद्वाज रहे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार केवल सरकार या राजनीति तक सीमित नहीं है बल्कि समाज और अर्थव्यवस्था के हर स्तर पर फैलता जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह वाक्य भ्रष्टाचार के खिलाफ दृढ़ संकल्प व्यक्त करता है। इसका आशय है कि व्यक्ति स्वयं किसी भी प्रकार का भ्रष्ट आचरण नहीं करेगा और न ही किसी दूसरे को ऐसा करने देगा। डॉ. भारद्वाज ने विद्यार्थियों को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सत्यनिष्ठा, ईमानदारी और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को अपनाने की प्रेरणा दी।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            शिक्षा अधिकारी जीतेंद्र कुमार दास ने कहा कि विद्यालय स्तर पर जागरूकता और नैतिकता के मूल्य स्थापित करना भविष्य के जिम्मेदार नागरिकों के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि सतर्कता और विज्ञान दोनों ही जांच-पड़ताल, साक्ष्य और विवेक पर आधारित हैं, यदि विद्यार्थी इन दोनों को जीवन का हिस्सा बना लें, तो समाज अधिक न्यायपूर्ण और पारदर्शी बनेगा। इस दौरान नारा लेखन प्रतियोगिता में छात्रों ने विषय सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी पर अपने रचनात्मक विचारों को प्रस्तुत किया। पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें विजेता छात्रों को मुख्य अतिथि की ओर से प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसमें प्रथम पुरस्कार अवनीत, विजडम वर्ल्ड स्कूल, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल से स्वास्तिक एवं अनन्या को दिया गया।