{"_id":"6908fecbd0524df128034a4e","slug":"due-to-the-introduction-of-paperless-registry-across-the-state-the-portal-got-affected-in-the-district-it-moved-slowly-kurukshetra-news-c-45-1-kur1007-144812-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: प्रदेश भर में पेपरलेस रजिस्ट्री शुरू होने से जिले में पोर्टल पर पड़ा असर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Kurukshetra News: प्रदेश भर में पेपरलेस रजिस्ट्री शुरू होने से जिले में पोर्टल पर पड़ा असर
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        कुरुक्षेत्र। तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री करवाने आए लोग व रजिस्ट्री करता हुआ कर्मी। संवाद
                                
    
        
    
विज्ञापन
 
                                                 
                कुरुक्षेत्र। 58 वर्ष पुरानी पारंपरिक रजिस्ट्री प्रक्रिया को समाप्त कर प्रदेशभर में पेपरलेस रजिस्ट्री शुरू कर दी गई है। जिले में यह प्रणाली सबसे पहले ट्रायल आधार पर लागू की गई थी, जो पिछले शुक्रवार तक सुचारु रूप से चल रही थी।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
जैसे ही प्रदेशभर में पेपरलेस रजिस्ट्री शुरू हुई तो इसका असर जिले में होने वाली रजिस्ट्रियों पर पड़ने लगा। सोमवार को पूरे प्रदेश का लोड पोर्टल पर एक दम आने से धीमा चला। इसके चलते रजिस्ट्री करवाने आए लोगों को काफी देर तक तहसील कार्यालय के काउंटरों पर खड़ा होना पड़ा।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
जिले में सोमवार को करीब 35 पेपरलेस रजिस्ट्रियां हुईं। 8 अक्तूबर से लेकर पिछले शुक्रवार तक कुल 344 रजिस्ट्रियां पूरी हो चुकी हैं। प्रदेशभर में पोर्टल संचालित होने के बाद सर्वर डाउन जैसी तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा। आगामी तीन दिनों के लिए अब तक 10 आवेदन पोर्टल पर प्राप्त हो चुके हैं। विभाग के अनुसार अब तक किसी ने भी पोर्टल संबंधी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है और कोई रजिस्ट्री डीआरओ स्तर तक नहीं पहुंची है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
पोर्टल की मुख्य समस्या रजिस्ट्री फीस कटने के बाद रसीद अपलोड होने में देरी है। कई मामलों में इसमें दो से तीन दिन लग रहे हैं, जिससे नागरिकों को परेशानी हो रही है।
थानेसर निवासी विकास ने बताया कि पेपरलेस प्रणाली उपयोगी है। उन्हें केवल एक बार तहसील कार्यालय आना पड़ा और कोई अतिरिक्त भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ी। उनकी रजिस्ट्री मात्र पांच मिनट में पूरी हो गई और दस्तावेज हाथ में तथा मोबाइल पर प्राप्त हो गया। हालांकि उनके आगे खड़े एक व्यक्ति को पोर्टल की धीमी गति के कारण अधिक समय लगा।
नायब तहसीलदार बलदेव सिंह ने कहा कि पोर्टल पर रजिस्ट्री कार्य सुचारु रूप से चल रहा है। इससे कागजी कार्यवाही कम हुई है और काम आसान हो गया है। अब तक कोई शिकायत नहीं आई है। प्रक्रिया में आगे भी सकारात्मक सुधार जारी रहेंगे।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                जैसे ही प्रदेशभर में पेपरलेस रजिस्ट्री शुरू हुई तो इसका असर जिले में होने वाली रजिस्ट्रियों पर पड़ने लगा। सोमवार को पूरे प्रदेश का लोड पोर्टल पर एक दम आने से धीमा चला। इसके चलते रजिस्ट्री करवाने आए लोगों को काफी देर तक तहसील कार्यालय के काउंटरों पर खड़ा होना पड़ा।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            जिले में सोमवार को करीब 35 पेपरलेस रजिस्ट्रियां हुईं। 8 अक्तूबर से लेकर पिछले शुक्रवार तक कुल 344 रजिस्ट्रियां पूरी हो चुकी हैं। प्रदेशभर में पोर्टल संचालित होने के बाद सर्वर डाउन जैसी तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा। आगामी तीन दिनों के लिए अब तक 10 आवेदन पोर्टल पर प्राप्त हो चुके हैं। विभाग के अनुसार अब तक किसी ने भी पोर्टल संबंधी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है और कोई रजिस्ट्री डीआरओ स्तर तक नहीं पहुंची है।
पोर्टल की मुख्य समस्या रजिस्ट्री फीस कटने के बाद रसीद अपलोड होने में देरी है। कई मामलों में इसमें दो से तीन दिन लग रहे हैं, जिससे नागरिकों को परेशानी हो रही है।
थानेसर निवासी विकास ने बताया कि पेपरलेस प्रणाली उपयोगी है। उन्हें केवल एक बार तहसील कार्यालय आना पड़ा और कोई अतिरिक्त भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ी। उनकी रजिस्ट्री मात्र पांच मिनट में पूरी हो गई और दस्तावेज हाथ में तथा मोबाइल पर प्राप्त हो गया। हालांकि उनके आगे खड़े एक व्यक्ति को पोर्टल की धीमी गति के कारण अधिक समय लगा।
नायब तहसीलदार बलदेव सिंह ने कहा कि पोर्टल पर रजिस्ट्री कार्य सुचारु रूप से चल रहा है। इससे कागजी कार्यवाही कम हुई है और काम आसान हो गया है। अब तक कोई शिकायत नहीं आई है। प्रक्रिया में आगे भी सकारात्मक सुधार जारी रहेंगे।