{"_id":"6941d93ab63d53a6450644c4","slug":"electric-vehicle-rally-reaches-uiet-kurukshetra-news-c-45-1-knl1024-147040-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: यूआईईटी पहुंची इलेक्ट्रिक व्हीकल महारैली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: यूआईईटी पहुंची इलेक्ट्रिक व्हीकल महारैली
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र
Updated Wed, 17 Dec 2025 03:56 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (यूआईईटी) में इलेक्ट्रिक व्हीकल महारैली पहुंचने पर स्वागत किया गया। ये महारैली कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में और रैली निदेशक डॉ. राजीव मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित की गई। रैली का उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना और पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाना रहा।
डीन इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी तथा यूआईईटी संस्थान के निदेशक प्रो. सुनील ढींगरा ने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल का उपयोग पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है। पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों के कारण बढ़ता प्रदूषण आज वैश्विक चिंता का विषय बन चुका है। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन एक स्वच्छ, टिकाऊ और पर्यावरण मित्र विकल्प के रूप में सामने आए हैं।
प्रो. ढींगरा ने कहा कि यूआईईटी संस्थान इलेक्ट्रिकल और इंजीनियरिंग शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों में नवाचार और शोध के प्रति जिज्ञासा को बढ़ावा दे रहा है, ताकि भविष्य की चुनौतियों का समाधान समय रहते किया जा सके। संस्थान के विद्यार्थियों ने भी इसमें भाग लिया और स्टार्टअप व नवाचार के क्षेत्र में अपनी सक्रिय भूमिका को दर्शाया। विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने में योगदान दे रहे हैं।
रैली निदेशक डॉ. राजीव मिश्रा ने बताया कि यह भारतीय महा ईवी रैली देश के अनेक राज्यों और शैक्षणिक संस्थानों से होते हुए यूआईईटी, कुरुक्षेत्र पहुंची है। यह पहल सरकार, उद्योग और शिक्षण संस्थानों के बीच समन्वय स्थापित कर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की वर्तमान स्थिति पर महत्वपूर्ण जानकारी एकत्र कर रही है, जो भविष्य की नीतियों के निर्माण में सहायक होगी। इस मौके पर रामेंद्र दीक्षित, आमिर सिद्दीकी, महेंद्र, दिव्या गोयल, डॉ. राजेश अग्निहोत्री सहित अन्य सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
डीन इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी तथा यूआईईटी संस्थान के निदेशक प्रो. सुनील ढींगरा ने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल का उपयोग पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है। पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों के कारण बढ़ता प्रदूषण आज वैश्विक चिंता का विषय बन चुका है। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन एक स्वच्छ, टिकाऊ और पर्यावरण मित्र विकल्प के रूप में सामने आए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रो. ढींगरा ने कहा कि यूआईईटी संस्थान इलेक्ट्रिकल और इंजीनियरिंग शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों में नवाचार और शोध के प्रति जिज्ञासा को बढ़ावा दे रहा है, ताकि भविष्य की चुनौतियों का समाधान समय रहते किया जा सके। संस्थान के विद्यार्थियों ने भी इसमें भाग लिया और स्टार्टअप व नवाचार के क्षेत्र में अपनी सक्रिय भूमिका को दर्शाया। विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने में योगदान दे रहे हैं।
रैली निदेशक डॉ. राजीव मिश्रा ने बताया कि यह भारतीय महा ईवी रैली देश के अनेक राज्यों और शैक्षणिक संस्थानों से होते हुए यूआईईटी, कुरुक्षेत्र पहुंची है। यह पहल सरकार, उद्योग और शिक्षण संस्थानों के बीच समन्वय स्थापित कर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की वर्तमान स्थिति पर महत्वपूर्ण जानकारी एकत्र कर रही है, जो भविष्य की नीतियों के निर्माण में सहायक होगी। इस मौके पर रामेंद्र दीक्षित, आमिर सिद्दीकी, महेंद्र, दिव्या गोयल, डॉ. राजेश अग्निहोत्री सहित अन्य सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। संवाद