{"_id":"6941d846a183803c24053a64","slug":"rural-students-will-get-new-flights-from-mission-buniad-and-haryana-super-100-kurukshetra-news-c-45-1-knl1024-147052-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: मिशन बुनियाद व हरियाणा सुपर-100 से ग्रामीण विद्यार्थियों को मिलेगी नई उड़ान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: मिशन बुनियाद व हरियाणा सुपर-100 से ग्रामीण विद्यार्थियों को मिलेगी नई उड़ान
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र
Updated Wed, 17 Dec 2025 03:57 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। शिक्षा विभाग और विकल्प संस्थान के सहयोग से शैक्षणिक सत्र 2026 से 2028 के लिए राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खंड स्तरीय मिशन बुनियाद एवं हरियाणा सुपर-100 जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक मुख्य अतिथि रहे, जबकि विकल्प संस्थान से राजन गुंडल ने विशिष्ट अतिथि के रूप में सहभागिता की।
मुख्य अतिथि विनोद कौशिक ने कहा कि मिशन बुनियाद हरियाणा सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थियों को निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों के समान अवसर प्रदान करना है। इसके माध्यम से सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी भी नीट, आईआईटी, एनडीए तथा देश के अन्य प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में प्रवेश पाने के लिए सक्षम बन सकेंगे। उन्होंने सभी विद्यालय मुखियाओं से आह्वान किया कि अधिक से अधिक योग्य विद्यार्थियों का मिशन बुनियाद के अंतर्गत पंजीकरण करवाएं।
विद्यालय प्राचार्य सुनील कपूर ने कहा कि मिशन बुनियाद विद्यार्थियों को कम उम्र से ही अपने सपनों को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान कर रहा है। इस योजना के तहत विद्यार्थी कक्षा 9 से ही मेडिकल, इंजीनियरिंग और रक्षा सेवाओं की तैयारी कर सकते हैं। जिला विज्ञान विशेषज्ञ एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. तरसेम कौशिक ने मिशन बुनियाद और हरियाणा सुपर 100 कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र जिले में मिशन बुनियाद के लिए पांच केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें कुरुक्षेत्र, पिहोवा, शाहबाद, लाडवा और इस्माईलाबाद शामिल हैं। इन केंद्रों पर कक्षा नौवीं से ऑनलाइन माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे। संवाद
बॉक्स
परीक्षाओं के बाद अप्रैल-मई से शुरू होंगी कक्षाएं
विकल्प संस्थान से राजन गुंडल ने बताया कि मिशन बुनियाद के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 13 नवंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक चली। बुनियाद लेवल-वन की परीक्षा 26 दिसंबर को, लेवल-दो की परीक्षा 30 जनवरी को आयोजित होगी। चयनित विद्यार्थियों का लेवल-तीन का ओरिएंटेशन मार्च-अप्रैल 2026 में होगा और कक्षाएं अप्रैल-मई से शुरू होंगी।
Trending Videos
मुख्य अतिथि विनोद कौशिक ने कहा कि मिशन बुनियाद हरियाणा सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थियों को निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों के समान अवसर प्रदान करना है। इसके माध्यम से सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी भी नीट, आईआईटी, एनडीए तथा देश के अन्य प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में प्रवेश पाने के लिए सक्षम बन सकेंगे। उन्होंने सभी विद्यालय मुखियाओं से आह्वान किया कि अधिक से अधिक योग्य विद्यार्थियों का मिशन बुनियाद के अंतर्गत पंजीकरण करवाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विद्यालय प्राचार्य सुनील कपूर ने कहा कि मिशन बुनियाद विद्यार्थियों को कम उम्र से ही अपने सपनों को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान कर रहा है। इस योजना के तहत विद्यार्थी कक्षा 9 से ही मेडिकल, इंजीनियरिंग और रक्षा सेवाओं की तैयारी कर सकते हैं। जिला विज्ञान विशेषज्ञ एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. तरसेम कौशिक ने मिशन बुनियाद और हरियाणा सुपर 100 कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र जिले में मिशन बुनियाद के लिए पांच केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें कुरुक्षेत्र, पिहोवा, शाहबाद, लाडवा और इस्माईलाबाद शामिल हैं। इन केंद्रों पर कक्षा नौवीं से ऑनलाइन माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे। संवाद
बॉक्स
परीक्षाओं के बाद अप्रैल-मई से शुरू होंगी कक्षाएं
विकल्प संस्थान से राजन गुंडल ने बताया कि मिशन बुनियाद के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 13 नवंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक चली। बुनियाद लेवल-वन की परीक्षा 26 दिसंबर को, लेवल-दो की परीक्षा 30 जनवरी को आयोजित होगी। चयनित विद्यार्थियों का लेवल-तीन का ओरिएंटेशन मार्च-अप्रैल 2026 में होगा और कक्षाएं अप्रैल-मई से शुरू होंगी।