{"_id":"696409114e4bde36a9010731","slug":"electricians-mobile-phone-hacked-and-duped-of-rs-180-lakh-kurukshetra-news-c-45-1-kur1007-148448-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: इलेक्ट्रीशियन का मोबाइल हैक कर 1.80 लाख ठगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: इलेक्ट्रीशियन का मोबाइल हैक कर 1.80 लाख ठगे
विज्ञापन
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। कसेरला गांव के निवासी इलेक्ट्रीशियन सोहन लाल से साइबर ठगों ने 1.80 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस को दी शिकायत में सोहन लाल ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से शादी के कार्ड की फाइल आई, जो की पीडीएफ की जगह एपीके फाइल थी।
उन्होंने उत्सुकता में कार्ड को डाउनलोड कर खोला। जैसे ही कार्ड खुला, उनका मोबाइल हैक हो गया। स्क्रीन पर कुछ भी कंट्रोल नहीं रहा। तभी उनके बैंक से अलर्ट आने शुरू हो गए पैसे ट्रांसफर हो रहे हैं। कुछ ही पलों में उनके पंजाब नेशनल बैंक के खाते से दो-दो बार 50-50 हजार रुपये और एक्सिस बैंक के खाते से 50 हजार व 30 हजार रुपये यानी कुल 1.80 लाख रुपये कुछ ही पलों में ठगों के खाते में पहुंच गए। इसके बाद वे तुरंत बैंक पहुंचे तो पता चला कि खाते खाली हो चुके हैं। इसके बाद उन्होंने किसी जानकार से पूछकर तुरंत अपना मोबाइल रिसेट किया। इसके बाद साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई। अब थाना साइबर क्राइम ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शादी का कार्ड हो या कोई भी लिंक पहले सोचें, फिर क्लिक करें : महेश कुमार : साइबर थाना प्रभारी महेश कुमार का कहना है कि शादी के सीजन में साइबर ठग इस तरीके से सबसे ज्यादा ठगियों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस की ओर से जिन खातों में रुपये ट्रांजेक्शन किए उन खातों को ट्रेस किया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर राशि बरामद कर ली जाएगी।
Trending Videos
उन्होंने उत्सुकता में कार्ड को डाउनलोड कर खोला। जैसे ही कार्ड खुला, उनका मोबाइल हैक हो गया। स्क्रीन पर कुछ भी कंट्रोल नहीं रहा। तभी उनके बैंक से अलर्ट आने शुरू हो गए पैसे ट्रांसफर हो रहे हैं। कुछ ही पलों में उनके पंजाब नेशनल बैंक के खाते से दो-दो बार 50-50 हजार रुपये और एक्सिस बैंक के खाते से 50 हजार व 30 हजार रुपये यानी कुल 1.80 लाख रुपये कुछ ही पलों में ठगों के खाते में पहुंच गए। इसके बाद वे तुरंत बैंक पहुंचे तो पता चला कि खाते खाली हो चुके हैं। इसके बाद उन्होंने किसी जानकार से पूछकर तुरंत अपना मोबाइल रिसेट किया। इसके बाद साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई। अब थाना साइबर क्राइम ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शादी का कार्ड हो या कोई भी लिंक पहले सोचें, फिर क्लिक करें : महेश कुमार : साइबर थाना प्रभारी महेश कुमार का कहना है कि शादी के सीजन में साइबर ठग इस तरीके से सबसे ज्यादा ठगियों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस की ओर से जिन खातों में रुपये ट्रांजेक्शन किए उन खातों को ट्रेस किया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर राशि बरामद कर ली जाएगी।