{"_id":"691e24e088af12c64e057297","slug":"pandals-wires-and-poles-being-built-on-170-acres-for-pms-programme-removed-kurukshetra-news-c-45-1-kur1001-145604-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: पीएम के कार्यक्रम के लिए 170 एकड़ में बनाए जा रहे पंडाल, तार,खंभे हटाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: पीएम के कार्यक्रम के लिए 170 एकड़ में बनाए जा रहे पंडाल, तार,खंभे हटाए
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र
Updated Thu, 20 Nov 2025 01:43 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कुरुक्षेत्र। श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर ज्योतिसर तीर्थ के समीप 25 नवंबर को होने वाले समागम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के चलते व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। जिला प्रशासन से लेकर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी व प्रदेश सरकार की ओर से करीब 170 एकड़ एरिया में यह आयोजन बेहद खास रूप में मनाए जाने की योजना है। इसी दृष्टि से ही तैयारियां भी की जा रही हैं।
राजस्थान से लेकर उत्तरप्रदेश तक के सैंकड़ों श्रमिक व कारीगर दिन-रात एक किए हुए हैं। जहां धान कटाई के बाद ज्योतिसर व इंदबड़ी गांव के दर्जनों किसानों की इस जमीन पर 200 बाई 700 मीटर के मुख्य पंडाल के अलावा 30 बाई 60 मीटर में गुरु तेग बहादुर व उनके परिवार के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी, 100 बाई 200 मीटर में वीआईपी लॉज, 40 एकड़ में पार्किंग से लेकर, तीन हेलिपैड, दो लंगर हॉल के अलावा वीवीआईपी लॉज तक तैयार किए जा रहे हैं।
1200 सिख सुरक्षाकर्मी संभालेंगे कमान, प्रदेश भर से पहुंचेगी संगत : कार्यक्रम में प्रदेश प्रदेश से लाखों की संख्या में संगत पहुंचने का दावा किया जा रहा है। ऐसे में कोई बेअदबी न हो, इसके लिए सरकार की ओर से ही करीब 1200 सिख सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे।
पहले कीर्तन होगा फिर पीएम का संबोधन : अभी तक तय कार्यक्रमों के अनुसार मुख्य पंडाल में पहले पटियाला से 350 बच्चे कीर्तन करेंगे तो इसी दौरान गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश होगा। इसके बाद ही प्रधानमंत्री संबोधन करेंगे।
हटाई जा रही बिजली लाइनें, मैदान के रूप में दिखने लगे खेत : कार्यक्रम की तैयारियों के चलते करीब 170 एकड़ खेत मैदान के रूप में दिखाई देने लगे हैं। दर्जनों मशीनों के जरिए इन्हें समतल कर दिया गया है। यहां तक कि बिजली की लाइनें भी हटाई जा रही हैं। करीब 40 बिजली के खंभे भी शिफ्ट किए जाने का कार्य किया जाने लगा है। यहीं नहीं कईं एकड़ खेत में खड़ी गन्ने की फसल की कटाई करने की भी चर्चा की जाने लगी है। इस मौके पर मौजूद किसानों ने बताया कि पहले यह कार्यक्रम 145 एकड़ तक करना था लेकिन बाद में विस्तार किया गया।
Trending Videos
कुरुक्षेत्र। श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर ज्योतिसर तीर्थ के समीप 25 नवंबर को होने वाले समागम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के चलते व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। जिला प्रशासन से लेकर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी व प्रदेश सरकार की ओर से करीब 170 एकड़ एरिया में यह आयोजन बेहद खास रूप में मनाए जाने की योजना है। इसी दृष्टि से ही तैयारियां भी की जा रही हैं।
राजस्थान से लेकर उत्तरप्रदेश तक के सैंकड़ों श्रमिक व कारीगर दिन-रात एक किए हुए हैं। जहां धान कटाई के बाद ज्योतिसर व इंदबड़ी गांव के दर्जनों किसानों की इस जमीन पर 200 बाई 700 मीटर के मुख्य पंडाल के अलावा 30 बाई 60 मीटर में गुरु तेग बहादुर व उनके परिवार के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी, 100 बाई 200 मीटर में वीआईपी लॉज, 40 एकड़ में पार्किंग से लेकर, तीन हेलिपैड, दो लंगर हॉल के अलावा वीवीआईपी लॉज तक तैयार किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
1200 सिख सुरक्षाकर्मी संभालेंगे कमान, प्रदेश भर से पहुंचेगी संगत : कार्यक्रम में प्रदेश प्रदेश से लाखों की संख्या में संगत पहुंचने का दावा किया जा रहा है। ऐसे में कोई बेअदबी न हो, इसके लिए सरकार की ओर से ही करीब 1200 सिख सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे।
पहले कीर्तन होगा फिर पीएम का संबोधन : अभी तक तय कार्यक्रमों के अनुसार मुख्य पंडाल में पहले पटियाला से 350 बच्चे कीर्तन करेंगे तो इसी दौरान गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश होगा। इसके बाद ही प्रधानमंत्री संबोधन करेंगे।
हटाई जा रही बिजली लाइनें, मैदान के रूप में दिखने लगे खेत : कार्यक्रम की तैयारियों के चलते करीब 170 एकड़ खेत मैदान के रूप में दिखाई देने लगे हैं। दर्जनों मशीनों के जरिए इन्हें समतल कर दिया गया है। यहां तक कि बिजली की लाइनें भी हटाई जा रही हैं। करीब 40 बिजली के खंभे भी शिफ्ट किए जाने का कार्य किया जाने लगा है। यहीं नहीं कईं एकड़ खेत में खड़ी गन्ने की फसल की कटाई करने की भी चर्चा की जाने लगी है। इस मौके पर मौजूद किसानों ने बताया कि पहले यह कार्यक्रम 145 एकड़ तक करना था लेकिन बाद में विस्तार किया गया।