{"_id":"690a61f86d194f2f980e533f","slug":"tanishka-of-bsc-bed-first-semester-first-in-painting-competition-kurukshetra-news-c-18-1-knl1040-774142-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: पेंटिंग प्रतियोगिता में बीएससी बीएड प्रथम सेमेस्टर की तनिष्का प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: पेंटिंग प्रतियोगिता में बीएससी बीएड प्रथम सेमेस्टर की तनिष्का प्रथम
विज्ञापन
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के आरके सदन में दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की प्राचार्या डॉ. अनीता दुआ की ओर से मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं छात्रों के आत्मविश्वास, नेतृत्व कौशल और सृजनात्मक क्षमता को विकसित करने का माध्यम हैं।
प्रतियोगिता में गायन, नृत्य, कविता पाठ, पेंटिंग, पोस्टर निर्माण और प्रश्नोत्तरी सहित अनेक गतिविधियों में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पेंटिंग प्रतियोगिता में बीएससी बीएड प्रथम सेमेस्टर की तनिष्का पहले, राजनंदिनी दूसरे और बीकाॅम बीएड की तानिया तीसरे स्थान पर रही। नृत्य प्रतियोगिता में अंजलि पहले, पल्लवी दूसरे व निधि तीसरे स्थान पर रहीं। गायन प्रतियोगिता में गुरविंदर कौर पहले, निखिल दूसरे, अंजलि तीसरे स्थान पर रहीं। कविता पाठ प्रतियोगिता में बीए बीएड की तनुष्का पहले, निखिल दूसरे, नैंसी तीसरे स्थान पर रहीं। निर्णायक मंडल में डॉ. रोहिणी, रीना यादव, डॉ. दिग्विजय सिंह, डॉ. ममता चावला, डॉ. मनप्रीत कौर, कंवलप्रीत कौर, डॉ. रीटा सैनी ने भूमिका निभाई।
Trending Videos
प्रतियोगिता में गायन, नृत्य, कविता पाठ, पेंटिंग, पोस्टर निर्माण और प्रश्नोत्तरी सहित अनेक गतिविधियों में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पेंटिंग प्रतियोगिता में बीएससी बीएड प्रथम सेमेस्टर की तनिष्का पहले, राजनंदिनी दूसरे और बीकाॅम बीएड की तानिया तीसरे स्थान पर रही। नृत्य प्रतियोगिता में अंजलि पहले, पल्लवी दूसरे व निधि तीसरे स्थान पर रहीं। गायन प्रतियोगिता में गुरविंदर कौर पहले, निखिल दूसरे, अंजलि तीसरे स्थान पर रहीं। कविता पाठ प्रतियोगिता में बीए बीएड की तनुष्का पहले, निखिल दूसरे, नैंसी तीसरे स्थान पर रहीं। निर्णायक मंडल में डॉ. रोहिणी, रीना यादव, डॉ. दिग्विजय सिंह, डॉ. ममता चावला, डॉ. मनप्रीत कौर, कंवलप्रीत कौर, डॉ. रीटा सैनी ने भूमिका निभाई।
विज्ञापन
विज्ञापन