{"_id":"6908003876c1d03fa902f54b","slug":"three-people-died-in-a-road-accident-when-a-vehicle-collided-with-a-truck-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"कुरुक्षेत्र में हादसा: शादी में वेटर का काम कर पटियाला जा रहे तीन लोगों की माैत, जम्मू-कश्मीर के रहने वाले थे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुरुक्षेत्र में हादसा: शादी में वेटर का काम कर पटियाला जा रहे तीन लोगों की माैत, जम्मू-कश्मीर के रहने वाले थे
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र (हरियाणा)
Published by: विजय पुंडीर
Updated Mon, 03 Nov 2025 06:37 AM IST
सार
कुरुक्षेत्र से पिकअप क्रूजर में सवार होकर 12 वेटर पटियाला किसी आयोजन के चलते जा रहे थे। वह गांव लोहार माजरा के समीप पहुंचे ही थे कि सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में उनका वाहन घुस गया।
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र में हादसा
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पिहोवा रोड पर लोहार माजरा के समीप सोमवार तड़के हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर है। छह अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं। सभी घायलों को लोकनायक जयप्रकाश नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया है, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को कल्पना चावला मेडिकल कालेज करनाल रेफर कर दिया।
इस हादसे में कश्मीर के अनंतनाग निवासी 37 वर्षीय नरेश, 25 वर्षीय फैजल, 23 वर्षीय मैहरार, जम्मू कश्मीर के राजौर निवासी 25 वर्षीय विशाल व 19 वर्षीय सौरभ घायल हो गए। जबकि हादसे में जम्मू के राजौरी स्थित सुंदरबनी के गांव सैया निवासी संजीव कुमार, पवन और पवन कुमार की हादसे में मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि खानपुर के नजदीक स्थित पालम रिजोर्ट में कैटरिंग का काम करके पंजाब के जिला पटियाला की दाना मंडी लौट रहे वेटर स्टाफ से भरी क्रूजर गाड़ी की लोहार माजरा के नजदीक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि क्रूजर में सवार बुरी तरह फंस गए। राहगीरों ने उन्हें काफी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला और डायल 112 पर फोन कर एंबुलेंस व पुलिस को इसकी सूचना दी। सभी घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां तीन को मृत घोषित कर दिया जबकि तीन की हालत गंभीर है।
जम्मू कश्मीर के राजौरी निवासी 45 वर्षीय अंकुश ने बताया कि वह रविवार को सुबह पटियाला से कुरुक्षेत्र पालम रिजोर्ट में कैटरिंग के लिए 12 लोग आए थे। सुबह साढ़े चार बजे शादी समारोह संपन्न होने के बाद वापस पटियाला के दानामंडी स्थित कमरे पर लौट रहे थे। उसी समय लाहौर माजरा से थोड़ी दूर चलते ही उनकी गाड़ी सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इसके बाद सब बेहोश हो गए। जब होश आया तो वे अस्पताल में थे। उन्होंने बताया कि क्रूजर चालक हादसे के बाद उन्हें मौके पर उसी हालत में छोड़ कर फरार हो गया।
ज्योतिसर चौकी प्रभारी संदीप ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया गया है। चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने व मौत का कारण बनने की धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है। जल्द ही आरोपी चालक को काबू कर लिया जाएगा।