{"_id":"6907bb9e84ee20870002bc3b","slug":"the-campus-resonated-with-chants-of-jai-shri-shyam-kurukshetra-news-c-45-1-kur1001-144757-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: जय श्री श्याम के जयकारों से गूंजा परिसर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Kurukshetra News: जय श्री श्याम के जयकारों से गूंजा परिसर
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        कुरुक्षेत्र। खाटू श्याम संकीर्तन में शामिल होते यजमान व श्रद्धालु। स्वयं
                                
    
        
    
विज्ञापन
 
                                                 
                कुरुक्षेत्र। ढांड रोड मिर्जापुर स्थित खाटू श्याम धाम में बाबा श्याम का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम और श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। पूरे परिसर में जहां सुबह से ही भक्ति रस की गंगा बहती रही। वहीं जय श्री श्याम के जयकारों से शहर भक्तिमय बन गया। कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर बाबा श्याम के दरबार में माथा टेक मन्नतें मांगी।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
10 बजे हवन और ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद सुबह 10:15 बजे से देसी घी का विशाल भंडारा आरंभ हुआ जिसमें बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों ने प्रसाद ग्रहण कर स्वयं को धन्य महसूस किया। भक्तों के आने का सिलसिला दिनभर चलता रहा और वातावरण श्याम नाम से गुंजायमान रहा।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
भव्य संकीर्तन में प्रसिद्ध भजन गायक लखविंद्र सिंह लख्खा और सुप्रसिद्ध भजन गायिका ज्योति गुप्ता ने मधुर भजनों से भक्तों को भावविभोर कर दिया। श्याम भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे और तालियां बजाते हुए बाबा के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की। इस अवसर पर वरिष्ठ बीजेपी नेता जय भगवान शर्मा डीडी समेत शहर के अन्य सदस्य व श्रद्धालु मौजूद रहे। आयोजन समिति की ओर से पवन शर्मा पहलवान ने कहा कि बाबा श्याम की कृपा से हर वर्ष की तरह इस बार भी आयोजन भव्य रूप से सफल रहा। जय श्री श्याम के जयकारों से गूंजता रहा वातावरण और भक्तों ने बाबा से समृद्धि, शांति और सुख-समृद्धि की कामना की।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        10 बजे हवन और ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद सुबह 10:15 बजे से देसी घी का विशाल भंडारा आरंभ हुआ जिसमें बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों ने प्रसाद ग्रहण कर स्वयं को धन्य महसूस किया। भक्तों के आने का सिलसिला दिनभर चलता रहा और वातावरण श्याम नाम से गुंजायमान रहा।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            भव्य संकीर्तन में प्रसिद्ध भजन गायक लखविंद्र सिंह लख्खा और सुप्रसिद्ध भजन गायिका ज्योति गुप्ता ने मधुर भजनों से भक्तों को भावविभोर कर दिया। श्याम भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे और तालियां बजाते हुए बाबा के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की। इस अवसर पर वरिष्ठ बीजेपी नेता जय भगवान शर्मा डीडी समेत शहर के अन्य सदस्य व श्रद्धालु मौजूद रहे। आयोजन समिति की ओर से पवन शर्मा पहलवान ने कहा कि बाबा श्याम की कृपा से हर वर्ष की तरह इस बार भी आयोजन भव्य रूप से सफल रहा। जय श्री श्याम के जयकारों से गूंजता रहा वातावरण और भक्तों ने बाबा से समृद्धि, शांति और सुख-समृद्धि की कामना की।

कुरुक्षेत्र। खाटू श्याम संकीर्तन में शामिल होते यजमान व श्रद्धालु। स्वयं