सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Bengaluru: Woman Harassed, Actor Stalked Online and Teacher Abusing Special Needs Students for 13 Years

सुरक्षा पर सवाल: बंगलूरू में महिला के साथ छेड़छाड़, अभिनेत्री से ऑनलाइन दुर्व्यवहार, स्कूल में बच्चों का शोषण

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू Published by: शिवम गर्ग Updated Tue, 04 Nov 2025 09:28 AM IST
सार

Karnataka: बंगलूरू में महिला से सरेआम अश्लील हरकत, टीवी अभिनेत्री को ऑनलाइन उत्पीड़न और चामराजनगर में विशेष जरूरतों वाले बच्चों से शिक्षक द्वारा 13 साल तक दुराचार का मामला सामने आया है।

विज्ञापन
Bengaluru: Woman Harassed, Actor Stalked Online and Teacher Abusing Special Needs Students for 13 Years
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobe stoke
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू और चामराजनगर से महिला और बच्चों के यौन उत्पीड़न के तीन चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं। एक ओर जहां सड़क पर टहल रही महिला के साथ सरेआम अश्लील हरकत हुई, वहीं एक टीवी अभिनेत्री को ऑनलाइन यौन उत्पीड़न झेलना पड़ा। तीसरा मामला तो और भी भयावह है, जहां एक शिक्षक पर विशेष जरूरतों वाले बच्चों से 13 साल तक दुराचार का आरोप लगा है।

Trending Videos


बंगलूरू की सैर पर निकली महिला के साथ सरेआम शर्मनाक हरकत
शनिवार सुबह इंदिरानगर इलाके में एक 33 वर्षीय महिला अपने कुत्ते के साथ टहल रही थी, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके साथ अभद्रता की। पुलिस के मुताबिक, यह घटना सुबह 11:57 बजे हुई। महिला की शिकायत के अनुसार, लगभग 30 साल का एक व्यक्ति, जिसने भूरे रंग की पोलो टी-शर्ट और ग्रे शॉर्ट्स पहनी थी, पीछे से आया और 'मैडम' कहकर बुलाया। जब महिला ने पलटकर देखा तो वह व्यक्ति अश्लील हरकत करने लगा। डरी-सहमी महिला तुरंत घर लौटी और अपनी बहन को जानकारी दी, जिसके बाद इंदिरानगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 75 के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपी की तलाश जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- सवाल-जवाब में SIR: BLO को आप नहीं मिले तो क्या होगा, 2004 में माता-पिता भी वोटर नहीं तो कैसे बन सकेंगे मतदाता?

टीवी अभिनेत्री को फेसबुक पर भेजे गए अश्लील वीडियो, आरोपी गिरफ्तार
दूसरा मामला बंगलूरू के व्हाइटफील्ड इलाके का है, जहां एक 41 वर्षीय व्यक्ति को एक टीवी अभिनेत्री का ऑनलाइन पीछा करने और अश्लील वीडियो भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान नवीन के. मॉन के रूप में हुई है, जो एक कंसल्टेंसी कंपनी में काम करता है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अभिनेत्री को बार-बार फेसबुक और मैसेंजर पर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजे, यहां तक कि ब्लॉक किए जाने के बाद भी नए अकाउंट बनाकर परेशान करता रहा। अभिनेत्री ने आरोपी को सबक सिखाने के लिए मिलने का नाटक किया और 1 नवंबर को नागरभावी के एक रेस्तरां में बुलाया। जब आरोपी वहां पहुंचा, तो उसने बदतमीजी की, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर BNS की धाराएं 75 (यौन उत्पीड़न), 78 (पीछा करना) और 79 (महिला की मर्यादा का अपमान) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें:- Pollution: धूल से धुएं तक, हर ओर जहर… क्यों दम घोंट रही है दिल्ली की हवा? जानिए प्रदूषण की बड़ी वजहें

कर्नाटक: विशेष जरूरतों वाले बच्चों से शिक्षक द्वारा 13 साल तक दुराचार का आरोप
तीसरा मामला चामराजनगर जिले के कोलेगल का है, जहां एक निजी स्पीच एंड हियरिंग स्कूल में पढ़ने वाले कम बोलने या सुनने वाले बच्चों से 13 वर्षों तक यौन शोषण का खुलासा हुआ है। शिकायतकर्ता रथना कुमार सत्यवासी ने पुलिस अधीक्षक डॉ. बी.टी. कविता को शिकायत दी और संकेत भाषा में दिए गए पीड़ित छात्रों के बयान के वीडियो सबूत सौंपे।

पुलिस ने जांच के बाद एक POCSO केस 30 अक्तूबर को दर्ज किया। जांच में सामने आया कि एक लड़की, जिसे 16 साल की उम्र में शिक्षक ने शोषित किया था, अब उससे शादी कर चुकी है। शिकायतकर्ता का कहना है कि यह 13 साल से चलता आ रहा घिनौना अपराध है और इसमें अन्य शिक्षक और स्टाफ भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने कहा कि आरोपों की जांच जारी है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed