{"_id":"6908f6cf075ccf266f0872a1","slug":"two-passengers-attempt-to-open-emergency-gate-of-plane-on-runway-crew-members-apprehend-flight-delayed-2025-11-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: रनवे पर जा रहे विमान का इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश, यात्री को क्रू मेंबर ने नीचे उतारा; फ्लाइट लेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    UP: रनवे पर जा रहे विमान का इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश, यात्री को क्रू मेंबर ने नीचे उतारा; फ्लाइट लेट
 
            	    अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।             
                              Published by: अमन विश्वकर्मा       
                        
       Updated Tue, 04 Nov 2025 11:14 AM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान का इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश के बाद अन्य यात्रियों में हड़कंप मच गया। सुरक्षाकर्मियों ने यात्री को पकड़कर नीचे उतार दिया। उनसे पूछताछ की गई। इससे फ्लाइट एक घंटे लेट हो गई।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        अकासा की विमान को रोका गया।
                                    - फोटो : अमर उजाला 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
Babatpur Airport Varanasi: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को वाराणसी से मुंबई जाने के लिए एप्रन से रनवे पर जा रहे विमान का इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की गई। यह देख क्रू मेंबर ने यात्री को रोका और पायलट को सूचना दी।
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                पायलट ने तत्काल एटीसी से संपर्क कर विमान को वापस एप्रन पर लाया। एप्रन पर आने के बाद दोनों यात्रियों को विमान से उतार कर और सुरक्षाकर्मियों को सौंपा गया। सुरक्षाकर्मियों ने उनसे पूछताछ शुरू की। वहीं, विमान की भी जांच की गई। जिससे विमान लगभग एक घंटे देरी से रवाना हो सका।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            जानकारी के अनुसार, अकासा एयरलाइंस का विमान क्यूपी 1498 मुंबई से शाम चार बजे उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर शाम 6:20 बजे पहुंचा। फिर वही विमान क्यूपी 1497 बनकर वाराणसी से मुंबई के लिए शाम 6:45 बजे उड़ान भरने के लिए एप्रन से रनवे की ओर जा रहा था।
एक घंटे बाद उड़ा विमान
जौनपुर के गौरा बादशाहपुर निवासी यात्री सुजीत सिंह द्वारा विमान का इमरजेंसी डोर खोलने का प्रयास किया गया। क्रू मेंबर्स ने तत्काल इसकी सूचना पायलट को दी। पायलट ने एटीसी से संपर्क कर विमान को वापस किया। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया। यात्री को विमान से उतारने के बाद पुलिस को सूचना दे दी गई है। इस दौरान सभी प्रक्रियाओं के बाद विमान एक घंटे देरी से पुनः रवाना हुआ।