Dev Deepawali in Kashi: लंदन, दुबई और अमेरिका से भी महंगे बनारस में होटलों के कमरे, दाम 1.50 लाख के पार
Dev Deepawali in Varanasi: देव दीपावली पर काशी में लाखों की संख्या में पर्यटकों का आगमन होगा। ऐसे में शहर के सभी होटलों में 80 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है। यहां लंदन, दुबई और अमेरिका से भी महंगे होटलों के कमरे बुक किए जा रहे हैं।
                            विस्तार
काशी में होटलों के कमरों के दाम दुबई और लंदन से भी महंगे चल रहे हैं। इंटरनेट पर उपलब्ध बुकिंग साइटों के मुताबिक दुबई, लंदन, अमेरिका और चीन के कई बड़े शहरों में जहां फाइव स्टार होटलों के कमरों की प्रतदिन 25-30 हजार में आसानी से बुकिंग हो रही है। बनारस में गंगा किनारे के कई होटलों के कमरों के दाम 1.50 लाख के पार चल रहे हैं।
इस वजह से बढ़ाए गए हैं कमरों के रेट
इसके अलावा वरुणा पार क्षेत्र में भी कई होटलों में बुकिंग 80 प्रतिशत तक होने के कारण कमरों के रेट बढ़ा दिए गए हैं। बनारस में देव दीपावली की रात रुकने के लिए होटल कमरा 30 हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक में बुक हो रहा है, जबकि यही सुविधा दुबई या लंदन जैसे अंतरराष्ट्रीय शहरों में इससे कम कीमत पर मिल रही है।
किस इलाके में कितना किराया
ऑनलाइन वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 5 नवंबर के लिए बनारस के गंगा घाट से 8 किमी दूर छावनी क्षेत्र में स्थित होटलों में कमरे 72 हजार से शुरू हो रही है। नदेसर पर स्थित फाइव स्टार होटल में 5 नवंबर की रात के लिए बुकिंग 1.5 लाख तक हो रही है। पांडेयपुर क्षेत्र में कमरों का किराया 35 से 55 हजार रुपये चल रहा है। कई छोटे होटलों का किराया 90 हजार तक पहुंच चुका है। जबकि चीन के हांकांग में 15 से 35 हजार रुपये में होटलों के कमरे मिल रहे हैं। दुबई मॉल से 3 किमी दूर होटल के कमरे का रेट 15-25 हजार, दुबई में फाइव स्टार होटल 20-45 हजार में मिल रहा है।
सात समुंदर पार से आए अतिथि
काशी का देव दीपावली अब बनारस का ब्रांड बन चुका है। अयोध्या में दीपावली के बाद बनारस में देव दीपावली देखने के लिए इस बार इटली. जर्मनी, जापान, ब्रिटेन, स्पेन, अमेरिका, लंदन और दुबई से पर्यटक आए हुए हैं। एक दिन के इस आयोजन के लिए इन पर्यटकों ने एक माह पहले ही कमरे बुक करा लिए थे। जिसके कारण रेट में बढ़ोतरी हुई है।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                 
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                क्या बोले अधिकारी
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                देव दीपावली होटल इंडस्ट्री के लिए बूस्टर साबित हुई है। इस बार बड़ी संख्या में विदेश से भी श्रद्धालु काशी आए हैं। जिन्होंने पहले से ही होटलों की बुकिंग करा ली थी, उन्हें कमरे मिलने में कोई परेशानी नहीं हुई है। -गोकुल शर्मा, अध्यक्ष, वाराणसी होटल एसोसिएशन
10 हजार के नीचे कोई नाव नहीं, बजड़ा और डबल डेकर की बुकिंग 50 हजार से तीन लाख तक
इसे भी पढ़ें; Dev Deepawali 2025: गंगा का क्षेत्र बना नो फ्लाईजोन, ड्रोन उड़ाने पर रहेगी रोक; वॉच टावर से होगी निगरानी
हर साल देव दीपावली के अवसर पर नावें मनमाने रेट पर बुक रहती हैं। इसका अंदाजा इसी के लगाया जा सकता है कि 10 से 15 हजार वाला बजड़ा भी 80 हजार में बुक किया जा रहा है। इसके अलावा छोटे, बड़े और मझले नाव की बुकिंग भी 20 से 50 हजार रुपये में हो रही है। नाविक तत्काल बुकिंग के लिए भी तैयार हैं। तत्काल बुकिंग के लिए भी बड़ी नाव में 8000 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा। कुल मिला कर छोटी नावें भी कम से कम 10 हजार रुपये में बुक हो रही हैं।
बुकिंग चार्ज में नाश्ता भी मिलेगा
अलकनंदा और अन्य क्रूज में प्रति व्यक्ति की 15 हजार में बुकिंग
देव दीपावली पर सामान्य नावों के अलावा गंगा में पहले से चल रहे अलकनंदा, मानिकशॉ, विवेकानंद और भागीरथी क्रूज की बुकिंग फुल है। अलकनंदा क्रूज की बुकिंग फुल हो चुकी है। 15 हजार रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब बुकिंग हुई है।