{"_id":"686c15bc336d04a02c007034","slug":"115-mm-rain-in-ateli-845-mm-in-narnaul-narnol-news-c-196-1-nnl1005-126850-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: अटेली में 115 एमएम बारिश, नारनौल में 84.5 एमएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: अटेली में 115 एमएम बारिश, नारनौल में 84.5 एमएम
विज्ञापन

फोटो संख्या:74- मसानी चौक से भगवान परशुराम मार्ग पर भरे गंदे पानी के साइड से निकला बाइक सवार व
नारनौल। क्षेत्र में रविवार रात को जबरदस्त बारिश होने के बाद शहर के विभिन्न स्थानों पर जलभराव के हालात बन गए। इससे आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पार्क गली, बहादुर सिंह तालाब, नलापुर, चांदूवाड़ा सहित अनेक मुख्य बाजारों में बारिश का पानी तीन-तीन फीट तक जमा हो गया।
पार्क गली व पुल बाजार में पानी की निकासी नहीं होने के कारण पानी दुकानों में भी घुस गया। इससे दुकानदारों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। सुभाष स्टेडियम मार्ग पर, सेन चौक, मिश्रवाडा, खड़खड़ी, रावका सहित अनेक स्थानों पर भी घुटनों तक पानी जमा हो गया।
चौकी नंबर 45 व बहरोड रोड अंडरपास में पानी जमा होने के कारण वाहनों का आवागमन बंद रहा। स्कूली वाहन और अन्य वाहन चालकों को मजबूरन दूसरे रास्ते से आवागमन करना पड़ा। इससे लोगों को विशेष तौर पर स्कूली बच्चों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा।
जबरदस्त बारिश के बाद बस स्टैंड, बिजली दफ्तर, उपायुक्त निवास, नगर परिषद सहित अनेक सरकारी कार्यालयों में जल भराव की स्थिति बन गई। बस स्टैंड पर जल भराव के कारण यात्रियों व कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
हुडा सेक्टर में बने पार्क बने तालाब
बारिश के बाद हुडा सेक्टर की सड़कें जलमग्न हो गईं और सेक्टर में बने पार्क तालाब में तब्दील हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के पानी की उचित निकासी नहीं होने के कारण पानी पार्क में जमा हो जाता है। इस कारण पार्क में लगाए गए पौधे भी नष्ट हो रहे हैं। मच्छर जनित बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है।
रात के 10 बजे से सुबह 6 बजे तक होती रही बारिश
क्षेत्र में तेज बारिश का इंतजार रविवार को खत्म हो गया। जिलेभर में अच्छी बारिश दर्ज की गई। रविवार रात को करीब 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कभी तेज व कभी रिमझिम बारिश होती रही। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। सबसे ज्यादा बारिश अटेली व नारनौल में दर्ज की गई। अटेली में 115 एमएम व नारनौल में 84.5 एमएम दर्ज की गई।
न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस लुढ़का
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान में 1.8 और न्यूनतम तापमान में 2.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। 8, 9 व 10 जुलाई को भी अच्छी बारिश की संभावना है। उन्होंने बताया कि उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण क्षेत्र में मानसून टर्फ बना हुआ है। इस कारण आने वाले दिनों में भी अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है। सोमवार को नारनौल में न्यूनतम तापमान 24.5 और अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जिले में बारिश आंकड़े
ब्लॉक एमएम
अटेली 115
नारनौल 84.5
नांगल चौधरी 52
महेंद्रगढ़ 47.5
कनीना 44
सतनाली 51
विज्ञापन

Trending Videos
पार्क गली व पुल बाजार में पानी की निकासी नहीं होने के कारण पानी दुकानों में भी घुस गया। इससे दुकानदारों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। सुभाष स्टेडियम मार्ग पर, सेन चौक, मिश्रवाडा, खड़खड़ी, रावका सहित अनेक स्थानों पर भी घुटनों तक पानी जमा हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
चौकी नंबर 45 व बहरोड रोड अंडरपास में पानी जमा होने के कारण वाहनों का आवागमन बंद रहा। स्कूली वाहन और अन्य वाहन चालकों को मजबूरन दूसरे रास्ते से आवागमन करना पड़ा। इससे लोगों को विशेष तौर पर स्कूली बच्चों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा।
जबरदस्त बारिश के बाद बस स्टैंड, बिजली दफ्तर, उपायुक्त निवास, नगर परिषद सहित अनेक सरकारी कार्यालयों में जल भराव की स्थिति बन गई। बस स्टैंड पर जल भराव के कारण यात्रियों व कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
हुडा सेक्टर में बने पार्क बने तालाब
बारिश के बाद हुडा सेक्टर की सड़कें जलमग्न हो गईं और सेक्टर में बने पार्क तालाब में तब्दील हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के पानी की उचित निकासी नहीं होने के कारण पानी पार्क में जमा हो जाता है। इस कारण पार्क में लगाए गए पौधे भी नष्ट हो रहे हैं। मच्छर जनित बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है।
रात के 10 बजे से सुबह 6 बजे तक होती रही बारिश
क्षेत्र में तेज बारिश का इंतजार रविवार को खत्म हो गया। जिलेभर में अच्छी बारिश दर्ज की गई। रविवार रात को करीब 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कभी तेज व कभी रिमझिम बारिश होती रही। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। सबसे ज्यादा बारिश अटेली व नारनौल में दर्ज की गई। अटेली में 115 एमएम व नारनौल में 84.5 एमएम दर्ज की गई।
न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस लुढ़का
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान में 1.8 और न्यूनतम तापमान में 2.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। 8, 9 व 10 जुलाई को भी अच्छी बारिश की संभावना है। उन्होंने बताया कि उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण क्षेत्र में मानसून टर्फ बना हुआ है। इस कारण आने वाले दिनों में भी अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है। सोमवार को नारनौल में न्यूनतम तापमान 24.5 और अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जिले में बारिश आंकड़े
ब्लॉक एमएम
अटेली 115
नारनौल 84.5
नांगल चौधरी 52
महेंद्रगढ़ 47.5
कनीना 44
सतनाली 51
फोटो संख्या:74- मसानी चौक से भगवान परशुराम मार्ग पर भरे गंदे पानी के साइड से निकला बाइक सवार व
फोटो संख्या:74- मसानी चौक से भगवान परशुराम मार्ग पर भरे गंदे पानी के साइड से निकला बाइक सवार व