सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Mahendragarh/Narnaul News ›   50 cattle farmers of the district will participate in the state livestock exhibition

राज्य पशुधन प्रदर्शनी में भाग लेंगे जिले के 50 पशुपालक

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Fri, 25 Feb 2022 11:59 PM IST
विज्ञापन
50 cattle farmers of the district will participate in the state livestock exhibition
राज्य पशुधन प्रदर्शनी में जाने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते एसडीएम सुरेंद्र सिंह। संवा? - फोटो : Narnol
विज्ञापन
पशुपालन एवं डेयरी विभाग और हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड द्वारा शुक्रवार से भिवानी में 38वीं राज्य पशुधन प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें जिले के 50 पशुपालकों का दल शुक्रवार को रवाना हुआ। एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया।
Trending Videos

एसडीएम ने कहा कि प्रदेश पशुधन प्रदर्शनी मेले का आयोजन 25 से 27 फरवरी तक होगा, जिसमें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से पशु एवं पशुपालक एकत्रित होंगे। विशेषज्ञों द्वारा पशुपालकों को पशुओं की देखरेख संबंधी जानकारी दी जाएगी। शुक्रवार को गांव सुंदरह, रामबास, रसूलपुर, कनीना, चेलवास, छितरौली, भड़फ, करीरा, कोटिया, सिहोर, बाघोत, सेहलंग सहित अन्य गांवों के 50 पशुपालक प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

इनाम में ढाई लाख रुपये तक मिलेगा
पशु चिकित्सक डॉ. पवन कांगड़ा ने बताया कि इस प्रदर्शनी में गाय, भैंस, भेड़, बकरी, ऊंट, घोड़ा, सुअर आदि उत्तम नस्ल के पशुओं को सरकार द्वारा नकद इनाम दिया जाएगा। इसमें प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार मिलेंगे। इसके अलावा नस्ल चैंपियन श्रेणी में मुर्राह, हरियाणा, साहीवाल, और एगज्योटिक नस्ल के प्रत्येक नर व मादा को 2.5 लाख, 1.5 लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। पशुधन प्रदर्शनी में राज्य सरकार द्वारा उत्तम पशु रखने वाले पशुपालकों को नकद राशि का वितरण भी किया जाएगा। प्रदर्शनी में पशुओं के रहने व चारे-पानी की व्यवस्था सरकार की ओर से निशुल्क की जाएगी।
डॉ. पवन कांगड़ा ने बताया कि किसानों के लिए मुख्य आकर्षण में पशु रैंप वाक शो, ऊंट, घोड़ों के करतब, पशुपालन, कृषि, बागवानी से संबंधित नवीनतम तकनीक की जानकारी के लिए सेमिनार का आयोजन और रोजाना लकी ड्रॉ में एक ट्रैक्टर, एक बुलेट बाइक, एक स्कूटी (सिर्फ महिलाओं के लिए), एक मिल्किंग मशीन बांटी जाएगी। पशुपालकों को मेले में अपने पशुओं को लाने के लिए वाहन किराया सरकार प्रदान करेगी। इसके साथ सभी किसानों के लिए मेले में आवागमन के लिए निशुल्क बसों की व्यवस्था की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed