{"_id":"68f52f2d07269fd8a705936d","slug":"despite-the-completion-of-the-seven-stage-admission-process-seats-remained-vacant-narnol-news-c-203-1-mgh1004-121057-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: सात चरण की दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद भी सीटें रह गईं रिक्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: सात चरण की दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद भी सीटें रह गईं रिक्त
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Mon, 20 Oct 2025 12:04 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
महेंद्रगढ़। कौशल विकास एवं औद्याेगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दाखिले के लिए सात बार पोर्टल ओपन करने के बाद भी जिले के 11 संस्थानों की 844 सीटें रिक्त रह गईं।
विभाग की ओर से इस दाखिला प्रक्रिया के तहत 28 जुलाई, 7, 22, 30 अगस्त, 17 सितंबर, 30 सितंबर, 17 अक्तूबर तक दाखिले के लिए सात बार पोर्टल खोला गया था। सात बार पोर्टल ओपन करने के बाद भी 11 संस्थानों में सीटें रिक्त रह गई हैं। जिले में 11 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की कुल 3288 सीट में से 2444 सीटों पर दाखिला हो चुका है और 844 सीटें रिक्त हैं। जिले में सबसे ज्यादा महेंद्रगढ़ आईटीआई में 222 सीटें और सबसे कम शहबाजपुर आईटीआई में 9 सीटें रिक्त हैं।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य महाबीर सिंह ने बताया कि कौशल विकास विभाग की ओर जिले की राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए सात बार पोर्टल ओपन करने के बाद भी संस्थान में रिक्त सीटें रह गई है। जिले में 11 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की कुल 3288 सीट में से 2444 विद्यार्थियों ने दाखिला ले चुके है।
-- -- -- -- -- -- -- -
- कहां कितनी सीटें हैं खाली
संस्थान कुल सीट रिक्त सीट
आईटीआई नारनौल 872 184
महिला आईटीआई नारनौल 288 102
आईटीआई महेंद्रगढ़ 692 222
महिला आईटीआई महेंद्रगढ़ 204 44
आईटीआई डेरोली अहीर 128 56
आईटीआई शहबाजपुर 128 09
आईटीआई सुजापुर 212 41
आईटीआई मालड़ा बास 196 50
आईटीआई भोजावास 244 49
आईटीआई सतनाली 196 50
आईटीआई सेहलंग 128 37

Trending Videos
विभाग की ओर से इस दाखिला प्रक्रिया के तहत 28 जुलाई, 7, 22, 30 अगस्त, 17 सितंबर, 30 सितंबर, 17 अक्तूबर तक दाखिले के लिए सात बार पोर्टल खोला गया था। सात बार पोर्टल ओपन करने के बाद भी 11 संस्थानों में सीटें रिक्त रह गई हैं। जिले में 11 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की कुल 3288 सीट में से 2444 सीटों पर दाखिला हो चुका है और 844 सीटें रिक्त हैं। जिले में सबसे ज्यादा महेंद्रगढ़ आईटीआई में 222 सीटें और सबसे कम शहबाजपुर आईटीआई में 9 सीटें रिक्त हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य महाबीर सिंह ने बताया कि कौशल विकास विभाग की ओर जिले की राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए सात बार पोर्टल ओपन करने के बाद भी संस्थान में रिक्त सीटें रह गई है। जिले में 11 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की कुल 3288 सीट में से 2444 विद्यार्थियों ने दाखिला ले चुके है।
- कहां कितनी सीटें हैं खाली
संस्थान कुल सीट रिक्त सीट
आईटीआई नारनौल 872 184
महिला आईटीआई नारनौल 288 102
आईटीआई महेंद्रगढ़ 692 222
महिला आईटीआई महेंद्रगढ़ 204 44
आईटीआई डेरोली अहीर 128 56
आईटीआई शहबाजपुर 128 09
आईटीआई सुजापुर 212 41
आईटीआई मालड़ा बास 196 50
आईटीआई भोजावास 244 49
आईटीआई सतनाली 196 50
आईटीआई सेहलंग 128 37