{"_id":"686c170cf12b80ab970d3384","slug":"50-students-included-in-the-merit-list-took-admission-on-the-last-day-narnol-news-c-203-1-mgh1004-118334-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: मेरिट सूची में शामिल 50 विद्यार्थियों ने अंतिम दिन लिया दाखिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: मेरिट सूची में शामिल 50 विद्यार्थियों ने अंतिम दिन लिया दाखिला
विज्ञापन

फोटो संख्या:72- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दाखिले लेते विद्यार्थी--संवाद
महेंद्रगढ़। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दाखिले का सोमवार को अंतिम दिन रहा। अंतिम दिन 50 विद्यार्थियों ने फीस जमा करवाकर दाखिला लिया। अब तक कुल 105 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया गया है।
पहली मेरिट सूची में 193 विद्यार्थियों की सूची जारी की गई थी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महेंद्रगढ़ के इंचार्ज संदीप व नोडल अधिकारी विनोद ने बताया कि संस्थान में 692 सीटों पर दाखिला किया जा रहा है। पहली मेरिट सूची में 193 विद्यार्थियों की सूची जारी की जा रही है। सोमवार को दाखिले के अंतिम दिन 50 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया।
अब तक 105 विद्यार्थियों ने दाखिला ले चुके है। 587 सीट रिक्त बची हुई है। उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी दाखिला लेने से वंचित रह गए है। वे 9 व 10 जुलाई को पोर्टल पर रिवाईज काउंसलिंग के लिए अप्लाई कर सकता है जिसमें 500 रुपये छात्रों व 250 रुपये छात्राओं को जुर्माना राशि जमा करवानी होगी।
इसके अलावा अगर कोई विद्यार्थी अपनी मनपसंद ट्रेड लेना चाहता है तो भी बदल ट्रेड बदल सकता है। 11 जुलाई को दूसरी मेरिट सूची जारी की जाएगी।
-- -- -- -- --
409 विद्यार्थियों ने दी प्रैक्टिकल
इंचार्ज संदीप ने बताया कि सोमवार को आईटीआई के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल आयोजित की गई। प्रैक्टिकल में 415 विद्यार्थियों में से 409 ने परीक्षा दी थी जबकि 6 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। मंगलवार को भी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल होगी। उन्होंने बताया कि सात सरकारी व एक निजी आईटीआई के 689 विद्यार्थियों की प्रथम व द्वितीय वर्ष की प्रैक्टिकल व परीक्षा आयोजित की जा रही है। सात व आठ जुलाई को प्रथम वर्ष की प्रेक्टिकल व नौ व दस जुलाई को द्वितीय वर्ष की प्रैक्टिकल आयोजित की जाएगी। वहीं 11 जुलाई को प्रथम वर्ष व 12 जुलाई को द्वितीय वर्ष की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
विज्ञापन

Trending Videos
पहली मेरिट सूची में 193 विद्यार्थियों की सूची जारी की गई थी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महेंद्रगढ़ के इंचार्ज संदीप व नोडल अधिकारी विनोद ने बताया कि संस्थान में 692 सीटों पर दाखिला किया जा रहा है। पहली मेरिट सूची में 193 विद्यार्थियों की सूची जारी की जा रही है। सोमवार को दाखिले के अंतिम दिन 50 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब तक 105 विद्यार्थियों ने दाखिला ले चुके है। 587 सीट रिक्त बची हुई है। उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी दाखिला लेने से वंचित रह गए है। वे 9 व 10 जुलाई को पोर्टल पर रिवाईज काउंसलिंग के लिए अप्लाई कर सकता है जिसमें 500 रुपये छात्रों व 250 रुपये छात्राओं को जुर्माना राशि जमा करवानी होगी।
इसके अलावा अगर कोई विद्यार्थी अपनी मनपसंद ट्रेड लेना चाहता है तो भी बदल ट्रेड बदल सकता है। 11 जुलाई को दूसरी मेरिट सूची जारी की जाएगी।
409 विद्यार्थियों ने दी प्रैक्टिकल
इंचार्ज संदीप ने बताया कि सोमवार को आईटीआई के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल आयोजित की गई। प्रैक्टिकल में 415 विद्यार्थियों में से 409 ने परीक्षा दी थी जबकि 6 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। मंगलवार को भी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल होगी। उन्होंने बताया कि सात सरकारी व एक निजी आईटीआई के 689 विद्यार्थियों की प्रथम व द्वितीय वर्ष की प्रैक्टिकल व परीक्षा आयोजित की जा रही है। सात व आठ जुलाई को प्रथम वर्ष की प्रेक्टिकल व नौ व दस जुलाई को द्वितीय वर्ष की प्रैक्टिकल आयोजित की जाएगी। वहीं 11 जुलाई को प्रथम वर्ष व 12 जुलाई को द्वितीय वर्ष की परीक्षा आयोजित की जाएगी।