{"_id":"686c178e5332bb976f0f2158","slug":"a-200-meter-road-will-be-constructed-from-hafed-godown-to-railway-station-at-a-cost-of-rs-20-lakh-narnol-news-c-203-1-sroh1011-118324-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: हैफेड गोदाम से रेलवे स्टेशन तक 20 लाख रुपये से बनेगा 200 मीटर सड़क मार्ग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: हैफेड गोदाम से रेलवे स्टेशन तक 20 लाख रुपये से बनेगा 200 मीटर सड़क मार्ग
विज्ञापन

महेंद्रगढ़। हैफेड गोदाम से रेलवे स्टेशन तक 20 लाख रुपये की लागत से 200 मीटर मार्ग का निर्माण करवाया जाएगा। अब इस मार्ग पर रहने वाले दुकानदारों व राहगीरों की सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी। 18 साल बाद इस मार्ग का निर्माण होगा।
अब लोगों को रेलवे स्टेशन जाने के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। नगरपालिका की ओर से बनाए गए रिवाइज एस्टीमेट को स्वीकृति मिल गई है। इस मार्ग को जुलाई के अंतिम सप्ताह में शुरू हो जाएगा।
हैफेड गोदाम से रेलवे स्टेशन तक 200 मीटर मार्ग टूटा हुआ है। जगह-जगह पर गहरे गड्ढे बने हुए हैं। इसी मार्ग पर रेलवे स्टेशन पड़ता है। रेलवे स्टेशन पर रोज अनेक यात्री इसी टूटे मार्ग से गुजरते हैं। 18 वर्ष पहले यह मार्ग बनाया गया था। उसके बाद से अभी तक यह मार्ग नहीं बन पाया है। नगरपालिका इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।
रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के लिए यात्री इस टूटे मार्ग से जाने को मजबूर हैं। रामनिवास, विनोद कपूर, राजेंद्र यादव, कृष्ण, सुंदरलाल, नीरज सैनी, नरेंद्र यादव, नीरज ने बताया कि सुबह 4 बजे ट्रेन पकड़ते हैं। इस सड़क मार्ग से जब साधन गुजरते हैं तब धूल उड़ती रहती है। इस मार्ग से अनेक स्कूलों की बस गुजरती हैं।
दुकानदार अपनी दुकान के सामने मार्ग पर मलबा डलवा लेते हैं, जिसके कारण मार्ग उबड़-खाबड़ होने के कारण बारिश का पानी दुकानों के सामने खड़ा होता है। इस कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगरपालिका प्रशासन को शीघ्र इस मार्ग को बनवाना चाहिए।
सुबह 4 बजे जब लोग दिल्ली सामान लेने रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए जाते हैं, तब गड्ढों से दो चार होना पड़ता है। इस टूटे सड़क मार्ग से चार हजार लोगों को गड्ढों का सामना करना पड़ रहा है।
-- -- -- -- -
वर्जन:
नगरपालिका की ओर से बनाए गए रिवाइज एस्टीमेट को स्वीकृति मिल चुकी है। इस मार्ग का कार्य जुलाई के अंतिम सप्ताह में शुरू करवा दिया जाएगा। हैफेड गोदाम से रेलवे स्टेशन तक 20 लाख रुपये की लागत से 200 मीटर मार्ग बनाया जाएगा।
-रमेश सैनी, नगरपालिका प्रधान, महेंद्रगढ़।
विज्ञापन

Trending Videos
अब लोगों को रेलवे स्टेशन जाने के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। नगरपालिका की ओर से बनाए गए रिवाइज एस्टीमेट को स्वीकृति मिल गई है। इस मार्ग को जुलाई के अंतिम सप्ताह में शुरू हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
हैफेड गोदाम से रेलवे स्टेशन तक 200 मीटर मार्ग टूटा हुआ है। जगह-जगह पर गहरे गड्ढे बने हुए हैं। इसी मार्ग पर रेलवे स्टेशन पड़ता है। रेलवे स्टेशन पर रोज अनेक यात्री इसी टूटे मार्ग से गुजरते हैं। 18 वर्ष पहले यह मार्ग बनाया गया था। उसके बाद से अभी तक यह मार्ग नहीं बन पाया है। नगरपालिका इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।
रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के लिए यात्री इस टूटे मार्ग से जाने को मजबूर हैं। रामनिवास, विनोद कपूर, राजेंद्र यादव, कृष्ण, सुंदरलाल, नीरज सैनी, नरेंद्र यादव, नीरज ने बताया कि सुबह 4 बजे ट्रेन पकड़ते हैं। इस सड़क मार्ग से जब साधन गुजरते हैं तब धूल उड़ती रहती है। इस मार्ग से अनेक स्कूलों की बस गुजरती हैं।
दुकानदार अपनी दुकान के सामने मार्ग पर मलबा डलवा लेते हैं, जिसके कारण मार्ग उबड़-खाबड़ होने के कारण बारिश का पानी दुकानों के सामने खड़ा होता है। इस कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगरपालिका प्रशासन को शीघ्र इस मार्ग को बनवाना चाहिए।
सुबह 4 बजे जब लोग दिल्ली सामान लेने रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए जाते हैं, तब गड्ढों से दो चार होना पड़ता है। इस टूटे सड़क मार्ग से चार हजार लोगों को गड्ढों का सामना करना पड़ रहा है।
वर्जन:
नगरपालिका की ओर से बनाए गए रिवाइज एस्टीमेट को स्वीकृति मिल चुकी है। इस मार्ग का कार्य जुलाई के अंतिम सप्ताह में शुरू करवा दिया जाएगा। हैफेड गोदाम से रेलवे स्टेशन तक 20 लाख रुपये की लागत से 200 मीटर मार्ग बनाया जाएगा।
-रमेश सैनी, नगरपालिका प्रधान, महेंद्रगढ़।