{"_id":"690ae36c3baea6c5550ec12f","slug":"accident-in-narnaul-motorcycle-collides-with-tractor-trolley-two-brothers-die-and-one-seriously-injured-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"नारनौल में निजामपुर रोड पर हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, दो सगे भाइयों की मौत व एक गंभीर घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नारनौल में निजामपुर रोड पर हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, दो सगे भाइयों की मौत व एक गंभीर घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, नारनौल (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Wed, 05 Nov 2025 11:11 AM IST
सार
नीमकाथाना क्षेत्र के गांव जमालपुर निवासी दो सगे भाई मनोज कुमार व निरंजन ओर उनका साथी दीपक बाइक से रात को करीब नौ बजे गांव ठाठवाड़ी में किसी समारोह में जा रहे थे। वह निजामपुर रोड पर फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गए।
विज्ञापन
सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
निजामपुर रोड मंगलवार देर रात सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई, वही एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया और घायल का प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार नीमकाथाना क्षेत्र के गांव जमालपुर निवासी दो सगे भाई मनोज कुमार व निरंजन ओर उनका साथी दीपक बाइक से रात को करीब नौ बजे गांव ठाठवाड़ी में किसी समारोह में जा रहे थे। वह निजामपुर रोड पर फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस हादसे में मनोज व निरंजन की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक शहर में किसी कपड़े की दुकान पर भी कार्य करते थे।