सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Mahendragarh/Narnaul News ›   Delhi triple murder case: The three bodies were cremated in Khedi village of Narnaul, silence prevailed all ar

दिल्ली का ट्रिपल मर्डर केस: नारनौल के गांव खेड़ी में किया तीनों शवों का अंतिम संस्कार, बेटे अर्जुन ने थी हत्या

संवाद न्यूज एजेंसी, नारनौल (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Fri, 06 Dec 2024 02:25 PM IST
सार

मृतक राजेश के भाई मंदीप सिंह (ताऊ का लड़का) ने  बताया कि उनके बड़े भाई राजेश, भाभी कोमल और भतीजी कविता तीनों का गांव खेड़ी में अंतिम संस्कार किया गया है। उनको मुखाग्नि भतीजे वंश ने दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में कल शाम तक इमोशनल ड्रामा चल रहा था।

विज्ञापन
Delhi triple murder case: The three bodies were cremated in Khedi village of Narnaul, silence prevailed all ar
तीनों शवों का अंतिम संस्कार - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नारनौल के कनीना उप मंडल के गांव खेड़ी में दक्षिणी दिल्ली के गांव देवली में 4 दिसंबर को हुए ट्रिपल मर्डर मामले में तीनों शवों का पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। मृतक राजेश के भतीजे प्रशांत ने शवों को मुखाग्नि दी। गांव खेड़ी में चारोंओर सन्नाटा पसरा हुआ था। मृतक राजेश के चचेरे भाई मंदीप सिंह ने कहा कि उसका भतीजा अर्जुन ऐसा नहीं था किसी ने उसको मिस गाइड किया गया या फिर सोसायटी का उस पर असर हुआ है।

Trending Videos


बता दें दक्षिणी दिल्ली के गांव देवली में 4 दिसंबर को बेटे अर्जुन ने अपने पिता राजेश, मां कोमल और बहन कविता की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी थी। कल रात तीनों शवों को उनके पैतृक गांव खेड़ी लाया गया। जैसे ही ग्रामीणों इसकी सूचना लगी तो गांव में सन्नाटा पसर गया। तीनों शव एक साथ उठता देखकर हर आदमी की आंखें नम हो गई। उनकी शव यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। गांव के स्वर्गाश्रम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। पति-पत्नी दोनों को एक चिता पर लेटाया गया जबकि बेटी की चिता अलग बनाई गई। तीनों शवों को मुखाग्नि मृतक राजेश के 15 वर्षीय भतीजे वंश ने दी।
विज्ञापन
विज्ञापन




मृतक राजेश के भाई मंदीप सिंह (ताऊ का लड़का) ने  बताया कि उनके बड़े भाई राजेश, भाभी कोमल और भतीजी कविता तीनों का गांव खेड़ी में अंतिम संस्कार किया गया है। उनको मुखाग्नि भतीजे वंश ने दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में कल शाम तक इमोशनल ड्रामा चल रहा था। शाम पांच बजे असली तस्वीर सामने निकलकर आई थी। पुलिस ने आरोपी अर्जुन से पूछताछ की तो उसने सबकुछ बता दिया था। उन्होंने बताया कि आरोपी भतीजा अर्जुन इस प्रकार का नहीं था, कहीं न कहीं उसको किसी ने मिस गाइड किया या फिर उस पर सोसायटी का असर हुआ है। उन्होंने कहा कि जिसने गलत किया है, उसको सजा मिलनी चाहिए।  आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

पूर्व पंच सुनील कुमार ने बताया कि गांव को बसे हुए 500 से 600 वर्ष हो गए। पहली ऐसी ह्दय विदारक घटना हुई है। ग्रामीण इसको पचा नहीं पा रहे। यह परिवार मिलनसार था। उनके साथ ऐसा होने पर पूरा गांव अचंभित है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed