{"_id":"6914d21496e007f65505f321","slug":"buildings-remained-constructed-by-ignoring-the-rules-notices-served-to-four-owners-narnol-news-c-203-1-sroh1010-121608-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: नियमों को ताक पर रखकर बने रहे भवन, चार मालिकों को थमाया नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: नियमों को ताक पर रखकर बने रहे भवन, चार मालिकों को थमाया नोटिस
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:59 PM IST
विज्ञापन
फोटो संख्या:64- स्टेट हाईवे 148बी पर निर्माणाधिन भवन पर नोटिस लगाते नगर पालिका कर्मचारी---संव
विज्ञापन
महेंद्रगढ़। अब नियमों को ताक पर रखकर इमारतें बनाने वालों के खिलाफ नगर पालिका ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को चार निर्माणाधीन भवनों के मालिकों को नोटिस थमाया। इतना ही नहीं इमारतों पर नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है। नगर पालिका के जिम्मेदारों का दावा है कि अब अभियान नियमित जारी रहेगा।
बता दें कि अमर उजाला के 10 नवंबर के अंक में नियमों को ताक पर रखकर बनाई जा रही इमातें, 20 मालिकों को नोटिस, शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया था। इसको संज्ञान में लेते हुए नगर पालिका ने बुधवार को भी शहर से गुजर रहे स्टेट हाईवे 148बी के किनारे चल रहे दो इमारतों के निर्माण को लेकर नियमों को ताक पर रखने वाले मालिकों को नोटिस थमाए। वहीं गोशाला रोड पर भी दो इमारतों के बाहर नोटिस चस्पा कर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
इंसेट
150 से अधिक चल रहे निर्माणों में नियमों की अनदेखी
शहर में नियमों की अनदेखी कर अवैध रूप से भवन व इमारतों का निर्माण बढ़ता जा रहा है। शहर में चार से पांच मंजिला इमारतें तेजी से खड़ी हो रही हैं लेकिन इनमें से अधिकांश का नक्शा नगर पालिका से पास नहीं कराया गया है। वहीं कुछ इमारतें पास कराए गए नक्शे के पैमाने पर खरी नहीं हैं। नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही और जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के नियमों को ताक पर रखकर निर्माण जारी है। एक माह के दौरान 20 लोगों को नियमों के विरुद्ध भवन व इमारतों के निर्माण के लिए नोटिस थमाए गए हैं। बुधवार को चार लोगों को नोटिस थमाने के अलावा शहर में करीब 150 लोगों को नोटिस थमाने की तैयारी की जा रही है।
-- -- -- -- -- -- --
- वर्जन:
गत दिनों नगर पालिका के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में नियमों को ताक पर रखकर किए जा रहे भवनों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर विचार-विमर्श किया गया था। अब नियमानुसार इमारतें नहीं बनाने वालों के खिलाफ जांच कर अभियान शुरू कर दिया गया है। जांच में जो भी इमारत नियमों के पैमाने पर खरा नहीं उतरती उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।- रमैश सैनी, चेयरमैन नगर पालिका महेंद्रगढ़।
Trending Videos
बता दें कि अमर उजाला के 10 नवंबर के अंक में नियमों को ताक पर रखकर बनाई जा रही इमातें, 20 मालिकों को नोटिस, शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया था। इसको संज्ञान में लेते हुए नगर पालिका ने बुधवार को भी शहर से गुजर रहे स्टेट हाईवे 148बी के किनारे चल रहे दो इमारतों के निर्माण को लेकर नियमों को ताक पर रखने वाले मालिकों को नोटिस थमाए। वहीं गोशाला रोड पर भी दो इमारतों के बाहर नोटिस चस्पा कर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंसेट
150 से अधिक चल रहे निर्माणों में नियमों की अनदेखी
शहर में नियमों की अनदेखी कर अवैध रूप से भवन व इमारतों का निर्माण बढ़ता जा रहा है। शहर में चार से पांच मंजिला इमारतें तेजी से खड़ी हो रही हैं लेकिन इनमें से अधिकांश का नक्शा नगर पालिका से पास नहीं कराया गया है। वहीं कुछ इमारतें पास कराए गए नक्शे के पैमाने पर खरी नहीं हैं। नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही और जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के नियमों को ताक पर रखकर निर्माण जारी है। एक माह के दौरान 20 लोगों को नियमों के विरुद्ध भवन व इमारतों के निर्माण के लिए नोटिस थमाए गए हैं। बुधवार को चार लोगों को नोटिस थमाने के अलावा शहर में करीब 150 लोगों को नोटिस थमाने की तैयारी की जा रही है।
- वर्जन:
गत दिनों नगर पालिका के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में नियमों को ताक पर रखकर किए जा रहे भवनों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर विचार-विमर्श किया गया था। अब नियमानुसार इमारतें नहीं बनाने वालों के खिलाफ जांच कर अभियान शुरू कर दिया गया है। जांच में जो भी इमारत नियमों के पैमाने पर खरा नहीं उतरती उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।- रमैश सैनी, चेयरमैन नगर पालिका महेंद्रगढ़।

फोटो संख्या:64- स्टेट हाईवे 148बी पर निर्माणाधिन भवन पर नोटिस लगाते नगर पालिका कर्मचारी---संव