{"_id":"6914ce811d80afe4fb0cff01","slug":"dress-children-in-warm-full-sleeved-clothes-dr-poonam-narnol-news-c-203-1-sroh1011-121598-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"बच्चों को पूरी बाजू के गर्म कपड़े पहनाएंं : डॉ. पूनम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बच्चों को पूरी बाजू के गर्म कपड़े पहनाएंं : डॉ. पूनम
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:44 PM IST
विज्ञापन
फोटो संख्या:51- नागरिक अस्पताल मे मरीजों को टीबी के बारे में परामर्श देते चिकित्सक--- संवाद
विज्ञापन
महेंद्रगढ़। उप स्वास्थ्य केंद्र बुचौली के अंतर्गत आने वाले गांव डुलाना की आंगनवाड़ी केंद्र में बुधवार को टीकाकरण और निमोनिया से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम हुआ। आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. पूनम रैबारी, स्वास्थ्य कर्मी मुकेश चौहान व रेणु कुमारी ने किया।
डॉ. पूनम रैबारी ने बताया कि सर्दी की शुरुआत हो चुकी है। बच्चों को पूरी बाजू के गर्म कपड़े और जूते, जुराब आदि पहनाएंं। खांसी, जुकाम होने पर डॉ. को दिखाएं। एनीमिया मुक्त भारत, टीकाकरण के महत्व, निमोनिया से बचाव व टीबी से बचाव के बारे में जानकारी दी गई।
डाॅ. पूनम रैबारी, रेणु कुमारी ने बताया कि गर्भावस्था का पता चलते ही एवं 10 सप्ताह से पहले ही आंगनबाड़ी और उप स्वास्थ्य केंद्र में अपना पंजीकरण करवाएं एवं टीटी का इंजेक्शन लगवाकर अपनी सभी जांच करवाएं। इसके साथ साथ फोलिक एसिड की टेबलेट ले और तीन महीने होने पर आयरन और कैल्शियम की टेबलेट ले। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को हरी पत्तेदार सब्जी व फल पर्याप्त मात्रा में लेने चाहिए। इस अवसर पर आंगनबाड़ी वर्कर मिंटो, सुमन, सरोज, प्रियंका, अनिता, सुधा, फूलपती, सुनिता, अर्चना, कुंती आदि मौजूद रहीं।
Trending Videos
डॉ. पूनम रैबारी ने बताया कि सर्दी की शुरुआत हो चुकी है। बच्चों को पूरी बाजू के गर्म कपड़े और जूते, जुराब आदि पहनाएंं। खांसी, जुकाम होने पर डॉ. को दिखाएं। एनीमिया मुक्त भारत, टीकाकरण के महत्व, निमोनिया से बचाव व टीबी से बचाव के बारे में जानकारी दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
डाॅ. पूनम रैबारी, रेणु कुमारी ने बताया कि गर्भावस्था का पता चलते ही एवं 10 सप्ताह से पहले ही आंगनबाड़ी और उप स्वास्थ्य केंद्र में अपना पंजीकरण करवाएं एवं टीटी का इंजेक्शन लगवाकर अपनी सभी जांच करवाएं। इसके साथ साथ फोलिक एसिड की टेबलेट ले और तीन महीने होने पर आयरन और कैल्शियम की टेबलेट ले। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को हरी पत्तेदार सब्जी व फल पर्याप्त मात्रा में लेने चाहिए। इस अवसर पर आंगनबाड़ी वर्कर मिंटो, सुमन, सरोज, प्रियंका, अनिता, सुधा, फूलपती, सुनिता, अर्चना, कुंती आदि मौजूद रहीं।