सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Mahendragarh/Narnaul News ›   good, bye, 2016, nagar, palika, work, staf

अलविदा 2016 साल, नहीं सुधरे नगरपालिका के हाल

अमर उजाला ब्यूरो Updated Thu, 29 Dec 2016 11:54 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अलविदा-2016 साल, नहीं सुधरे नगरपालिका के हाल। यह वाक्य नगरपालिका पर पूर्णरूप से लागू होता है। पूरा वर्ष बीत गया लेकिन नगरपालिका के स्टाफ हालात नहीं सुधरें है। बिना अधिकारी एवं कर्मचारी शहर की सरकार बिल्कुल नहीं चल पा रही है। नगरपालिका के जेई से लेकर सचिव के पास 2-2, 3-3 जगह का चार्ज मिला है। नगरपालिका कार्यालय पांच दिन सप्ताहिक चलता है। जिसमें दो दिन तो दो दिन कहीं दूसरी जगह। कई बार ऐसा होता है कि सप्ताह में एक-एक दिन भी मुश्किल से नहीं मिल पाता। हालात ये हैं कि शहर को कोई भी काम शुरू नहीं हो पा रहा। शहरी सरकार को बने हुए 6 माह का समय हो चुका है लेकिन इन छह महीनों में पालिका ने कोई भी नया काम नहीं किया है। इसके अलावा शहरवासी काम के लिए आते हैं लेकिन खाली कुर्सी देखकर वापस ही चले जाते हैं। प्रदेश सरकार शहरवासियों ने नगर के विकास को लेकर जो उम्मीदे लगाई थी, उन उम्मीदों पर दो वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी खरा नहीं उतरी है।
Trending Videos

इन अधिकारियों के पास है डबल चार्ज
महेंद्रगढ़ नगरपालिका में सचिव राजाराम के पास महेंद्रगढ़ एवं नांगल चौधरी का चार्ज मिला है। सचिव इस समय दस दिन की छुट्टी पर हैं। एमई अंकित वशिष्ट के पास महेंद्रगढ़ एवं नारनौल का चार्ज मिला है। इसलिए दो दिन महेंद्रगढ़ तो तीन दिन नारनोल रहते हैं। जेई मनोज कुमार के पास महेंद्रगढ़, अटेली एवं कनीना का चार्ज दिया गया है। जेई भी महेेंद्रगढ़ पालिका में दो दिन ही आते हैं बाकी दिन अटेली एवं कनीना रहते हैं। बीआई के पास नारनौल एवं महेंद्रगढ़ का चार्ज दिया गया है। इसके अलावा एक महिला क्लर्क 6 माह मैटरलिटी लीव पर गई हैं। एक क्लर्क को बीएलओ का कार्यभार सौंपा गया है।  
विज्ञापन
विज्ञापन

 
पालिका नए कर्मचारियों का टोटा
नगरपालिका को बने हुए 50 वर्ष से अधिक का समय हो चुका है लेकिन स्टाफ आज भी उतना ही जितना पहले था। 50 वर्ष बाद भी पालिका में नए पद सृर्जित नहीं किए गए हैं। 50 वर्ष पूर्व महेंद्रगढ़ शहर की जनसंख्या 10 हजार भी नहीं थी उस समय पालिका बनी थी। उस दौरान बाजार एवं मोहल्ले गलियों का इतना काम नहीं होता था। अब हालात बदल चुके हैं, बदलते हालात के चलते महेंद्रगढ़ पालिका में नए पद सृजित करना अनिवार्य हो गया है। पालिका में लाइन निरीक्षक एवं सफाई निरीक्षक के नए पद अभी सृजित नहीं किए गए हैं। वर्तमान में नगरपालिका में सचिव, एमई, जेई, बीआई  के पद सर्जित हैं। इसके अलावा 4 क्लर्क के पद भी सृजित हैं।

नहीं हो रहा कोई काम
नगरपालिका में कर्मचारी के अभाव में कोई काम नहीं हो रहे। वीरवार को पालिका की यह हालत थी चेयरपर्सन के अलावा मात्र दो क्लर्क ही पालिका में थे। जबकि कोई भी अधिकारी पालिका में मौजूद नहीं था। नगरवासी अपने काम को पालिका में आते है लेकिन उनको निराश वापस जाना पड़ता है। इसके अलावा अभी तक एक दो टेंडर को छोड़कर कोई टेंडर हुए हैं। विकास के नाम पर शहर में कुछ नहीं हो पा रहा है।

अस्थायी कर्मचारियों का पहली बैठक पास किया प्रस्ताव
शहर की नई सरकार बनने के बाद अगस्त की पहली बैठक में  नए पद सर्जित करने के लिए सर्व सम्मति से पास पारित किया था। इसके अलावा खाली पद भरने के बारे एवं अतिरिक्त कार्यभार समाप्त करने एवं डीसी रेट पर 8 नए आदमी लगाने बारे में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया था जिसकी रिपोर्ट उपायुक्त को भेजी जा चुकी थी। इसके बाद उपायुक्त ने अलग से इसकी रिपोर्ट मांगी थी। अलग से रिपोर्ट भी पालिका द्वारा भेज दी गई थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
 
नगरपालिका ने खाली पदों के लिए एवं नए पद सृजित करने के लिए अपनी पहली बैठक में प्रस्ताव पास कर जिला उपायुक्त के पास सौंप दी थी। इसके बाद उस पर आब्जक्शन लग गया था रिपोर्ट दोबार भेज दी गई है। उपायुक्त के आदेश के बाद सभी पद सृजित कर दिए जाएंगे। --रीना गर्ग-चेयरपर्सन रीना गर्ग
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed