{"_id":"68c5d48625349d8c3704d660","slug":"hakenv-signed-mou-with-green-earth-organization-narnol-news-c-203-1-mgh1004-120093-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: हकेंवि ने ग्रीन अर्थ संगठन से किया एमओयू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: हकेंवि ने ग्रीन अर्थ संगठन से किया एमओयू
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Sun, 14 Sep 2025 02:01 AM IST
विज्ञापन

फोटो संख्या:61- समझौता ज्ञापन हस्तांतरित करते हुए विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार व ग्
विज्ञापन
महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय ने पर्यावरण संरक्षण, सार्वजनिक स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं स्वच्छता जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्रीन अर्थ-ऑर्गेनाइजेशन फॉर एनवायरनमेंट, हेल्थ, सेफ्टी एंड सैनिटेशन के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है।
यह समझौता दोनों संस्थानों के सहयोग से शून्य अपशिष्ट परिसर के निर्माण, विद्यार्थियों के प्रशिक्षण एवं सामुदायिक जागरूकता गतिविधियों जैसे प्रभावशाली उपक्रमों के लिए आधार तैयार करेगा। यह पहल हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की सतत विकास और सामाजिक कल्याण के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि ऐसे सहयोग शैक्षणिक ज्ञान को वास्तविक जीवन में लागू करने का अवसर प्रदान करते हैं। यह समझौता पर्यावरण, स्वास्थ्य और स्वच्छता से संबंधित महत्वपूर्ण चुनौतियों के समाधान के लिए नवाचार और सहयोग को मजबूत करेगा। समकुलपति प्रो. पवन कुमार शर्मा ने कहा कि यह अंतः विषयक सहयोग को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में ठोस परिवर्तन लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
ग्रीन अर्थ के निदेशक डॉ. नरेश भारद्वाज ने कहा कि हकेंवि के साथ साझेदारी प्रयासों को व्यापक स्तर पर ले जाने में सहायक होगी। हम मिलकर विद्यार्थियों एवं समाज में पर्यावरणीय जिम्मेदारी और स्वास्थ्य जागरूकता की संस्कृति को प्रोत्साहित कर सकते हैं। विश्वविद्यालय की शोध अधिष्ठाता प्रो. नीलम सांगवान ने विश्वास व्यक्त किया कि यह साझेदारी शोध, प्रशिक्षण और सामाजिक जागरूकता के नए अवसर खोलेगी।
आईक्यूएसी निदेशक प्रो. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि यह पहल विद्यार्थियों के सीखने के अनुभव को समृद्ध करेगी और सीधे सामुदायिक विकास एवं पर्यावरणीय स्थिरता में योगदान देगी। पोषण जीवविज्ञान विभाग के प्रो. कांति प्रकाश शर्मा ने कहा कि यह सहयोग पर्यावरणीय स्थिरता को मानव स्वास्थ्य और पोषण के साथ जोड़ने का अनूठा अवसर है।

Trending Videos
यह समझौता दोनों संस्थानों के सहयोग से शून्य अपशिष्ट परिसर के निर्माण, विद्यार्थियों के प्रशिक्षण एवं सामुदायिक जागरूकता गतिविधियों जैसे प्रभावशाली उपक्रमों के लिए आधार तैयार करेगा। यह पहल हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की सतत विकास और सामाजिक कल्याण के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि ऐसे सहयोग शैक्षणिक ज्ञान को वास्तविक जीवन में लागू करने का अवसर प्रदान करते हैं। यह समझौता पर्यावरण, स्वास्थ्य और स्वच्छता से संबंधित महत्वपूर्ण चुनौतियों के समाधान के लिए नवाचार और सहयोग को मजबूत करेगा। समकुलपति प्रो. पवन कुमार शर्मा ने कहा कि यह अंतः विषयक सहयोग को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में ठोस परिवर्तन लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
ग्रीन अर्थ के निदेशक डॉ. नरेश भारद्वाज ने कहा कि हकेंवि के साथ साझेदारी प्रयासों को व्यापक स्तर पर ले जाने में सहायक होगी। हम मिलकर विद्यार्थियों एवं समाज में पर्यावरणीय जिम्मेदारी और स्वास्थ्य जागरूकता की संस्कृति को प्रोत्साहित कर सकते हैं। विश्वविद्यालय की शोध अधिष्ठाता प्रो. नीलम सांगवान ने विश्वास व्यक्त किया कि यह साझेदारी शोध, प्रशिक्षण और सामाजिक जागरूकता के नए अवसर खोलेगी।
आईक्यूएसी निदेशक प्रो. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि यह पहल विद्यार्थियों के सीखने के अनुभव को समृद्ध करेगी और सीधे सामुदायिक विकास एवं पर्यावरणीय स्थिरता में योगदान देगी। पोषण जीवविज्ञान विभाग के प्रो. कांति प्रकाश शर्मा ने कहा कि यह सहयोग पर्यावरणीय स्थिरता को मानव स्वास्थ्य और पोषण के साथ जोड़ने का अनूठा अवसर है।