{"_id":"696897cdb66b59c30a009501","slug":"haryana-politics-leader-rao-inderjit-reiterated-his-claim-about-forming-governments-in-haryana-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana Politics: नेता राव इंद्रजीत ने दौहराई हरियाणा में सरकारें बनाने की बात, वार-पलटवार का सिलसिला शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana Politics: नेता राव इंद्रजीत ने दौहराई हरियाणा में सरकारें बनाने की बात, वार-पलटवार का सिलसिला शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़ (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Thu, 15 Jan 2026 01:09 PM IST
विज्ञापन
सार
हरियाणा की सीमा से सटे राजस्थान के झुंझुनू जिले के गांव सोहली पहुंचे केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने भी इशारों-इशारों में करारा जवाब देते हुए सियासी माहौल को और रोचक बना दिया। इस मंच के माध्यम से उन्होंने फिर से एक बार प्रदेश में सरकारें बनाने की बात दौहराई।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
दक्षिणी हरियाणा की राजनीति में चार जनवरी के बाद सियासी घमासान अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। दक्षिणी हरियाणा के कई नेताओं के वीडियो अब जमकर वायरल हो रहे हैं। इस घमासान की शुरुआत चार जनवरी को नांगल चौधरी के गांव भुंगारका में आयोजित एक कार्यक्रम से हुई थी। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डॉ. अभय यादव ने बिना किसी का नाम लिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की राजनीति पर तीखे कटाक्ष किए थे। इसके बाद से ही क्षेत्र में सियासी घमासान मचा हुआ है और लगातार बयानबाजी व पलटवार का दौर जारी है। पहले अक्सर कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर सवाल उठते रहे हैं, लेकिन अब भाजपा के भीतर भी कुछ नेताओं की टीस और असंतोष खुलकर सामने आने लगा है।
Trending Videos
हरियाणा में सियासी माहौल रौचक
इसी कड़ी में बुधवार को हरियाणा की सीमा से सटे राजस्थान के झुंझुनू जिले के गांव सोहली पहुंचे केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने भी इशारों-इशारों में करारा जवाब देते हुए सियासी माहौल को और रोचक बना दिया। इस मंच के माध्यम से उन्होंने फिर से एक बार प्रदेश में सरकारें बनाने की बात दौहराई। साथ ही उनका दर्द भी छलका उन्होंने कहा कि जब इस क्षेत्र के लोगों की भूमिका सरकारें बनाने में रही हैं तो इसे वाजिब सम्मान ओर प्रतिनिधित्व क्यों नहीं मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
इतना ही नहीं, उनकी बेटी और हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने भी रेवाड़ी में वीबी जी रामजी को लेकर आयोजित एक पत्रकारवार्ता में विरोधियों पर तीखा पलटवार कर सियासत की गर्मी और बढ़ा दी। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के आक्रामक और तीखे तेवर किस नेता की ओर इशारा कर रहे थे, यह किसी से छिपा नहीं रहा। उनका सीधा निशाना दक्षिणी हरियाणा के नेता और पूर्व मंत्री अभय सिंह यादव की ओर माना जा रहा है।
दरअसल, बुधवार को आरती राव रेवाड़ी पहुंची थीं। इस दौरान मीडिया ने उनसे पूर्व मंत्री अभय सिंह यादव द्वारा केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर सवाल किया। पहले तो आरती राव मुस्कुराईं, फिर कुछ पल सोचने के बाद उन्होंने न केवल राव इंद्रजीत सिंह के कद और ओहदे का जिक्र किया, बल्कि अभय सिंह यादव को उनकी राजनीतिक हैसियत भी याद दिलाने की कोशिश की।
पिछले दस दिनों में हुए इस पूरे घटनाक्रम में एक और दिलचस्प मोड़ तब आया, जब महेंद्रगढ़ से विधायक कंवर सिंह यादव और अटेली के पूर्व विधायक सीताराम, जो पहले पूर्व मंत्री डॉ. अभय सिंह यादव के कार्यक्रम में उनके समर्थन में नजर आए थे, वही दोनों नेता अब राव इंद्रजीत सिंह के साथ मंच साझा करते दिखाई दिए। इतना ही नहीं, इससे पहले महेंद्रगढ़ के 148बी स्टेट हाईवे पर गांव जाटवास मोड़ के पास इन नेताओं ने राव इंद्रजीत सिंह का अभिनंदन भी किया। साथ ही यह दोनों नेता पहले चार जनवरी को नारनौल क्षेत्र के गांव भुंगारका में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डॉ. अभय सिंह के साथ मंच सांझा करने के बाद बुधवार को सोहली में आयोजित कार्यक्रम में भी अटेली से पूर्व विधायक सीताराम यादव व महेंद्रगढ़ से वर्तमान विधायक कंवर सिंह यादव ने केंद्रीय मंत्री के साथ मंच सांझा किया।