{"_id":"6967ef6853a16150da08d5e9","slug":"the-team-from-bhadangi-village-was-the-winner-of-the-baba-burjeshwar-cricket-tournament-narnol-news-c-203-1-mgh1002-123256-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: भडंगी गांव की टीम रही बाबा बुर्जेश्वर क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: भडंगी गांव की टीम रही बाबा बुर्जेश्वर क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता
विज्ञापन
विज्ञापन
कनीना। कोटिया गांव में आयोजित बाबा बुर्जेश्वर क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। वहीं, प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही भड़ंगी टीम को 21,000 रुपये, द्वितीय रही नीलोखेड़ी टीम को 15,000 रुपये, जबकि तृतीय और चतुर्थ स्थान पर रही गामड़ी व धनिया टीमों को 3,100-3,100 रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
सेमीफाइनल का पहला मुकाबला धनिया और नीलोखेड़ी के बीच हुआ। इसमें नीलोखेड़ी की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 120 रन बनाए। जवाब में धनिया की टीम 90 रन पर ही सिमट गई और नीलोखेड़ी ने जीत दर्ज की।
दूसरा सेमीफाइनल भड़ंगी और गामड़ी के बीच खेला गया, जिसमें गामड़ी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 57 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भड़ंगी की टीम ने 58 रन बनाकर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मुकाबला नीलोखेड़ी और भड़ंगी के बीच हुआ। नीलोखेड़ी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 रन बनाए। जवाब में भड़ंगी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 118 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया और प्रतियोगिता की विजेता बनी। इस अवसर पर रजत यादव, त्रिलोक, मनजीत सिंह, पप्पू यादव, धीरज शर्मा, संजय कुमार, अमित कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
सेमीफाइनल का पहला मुकाबला धनिया और नीलोखेड़ी के बीच हुआ। इसमें नीलोखेड़ी की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 120 रन बनाए। जवाब में धनिया की टीम 90 रन पर ही सिमट गई और नीलोखेड़ी ने जीत दर्ज की।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरा सेमीफाइनल भड़ंगी और गामड़ी के बीच खेला गया, जिसमें गामड़ी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 57 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भड़ंगी की टीम ने 58 रन बनाकर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मुकाबला नीलोखेड़ी और भड़ंगी के बीच हुआ। नीलोखेड़ी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 रन बनाए। जवाब में भड़ंगी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 118 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया और प्रतियोगिता की विजेता बनी। इस अवसर पर रजत यादव, त्रिलोक, मनजीत सिंह, पप्पू यादव, धीरज शर्मा, संजय कुमार, अमित कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।