{"_id":"69751ad899eeaaa17406d638","slug":"in-the-baba-rupadas-cricket-cup-gurugram-defeated-the-team-from-mahendragarh-narnol-news-c-203-1-mgh1006-123532-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: बाबा रूपादास क्रिकेट कप में गुरुग्राम ने महेंद्रगढ़ की टीम को दी शिकस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: बाबा रूपादास क्रिकेट कप में गुरुग्राम ने महेंद्रगढ़ की टीम को दी शिकस्त
विज्ञापन
विज्ञापन
महेंद्रगढ़। गांव पालड़ी पनिहारा स्थित बाबा रूपदास खेल स्टेडियम में शनिवार को बाबा रूपदास क्रिकेट कप 2026 का आगाज हुआ। पहले दिन महिला मैत्री मैच कराए गए। इसमें गुरुग्राम की टीम ने महेंद्रगढ़ की टीम को करारी शिकस्त दी। बीआरडी क्रिकेट कप के लिए 16 टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होगा।
स्पर्धा का शुभारंभ पंचायत समिति अध्यक्ष विजय लक्ष्मी और पंचायत समिति सदस्य विरेंद्र सेन ने किया। मैच की थीम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर आधारित रही और पहला मुकाबला महिला टीम के बीच रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने सरकारी खजाने से 5 लाख रुपये स्टेडियम कार्य के लिए मंदिर कमेटी को प्रदान करने की घोषणा की। खिलाड़ियों से परिचय के बाद मैच की शुरुआत की गई। महेंद्रगढ़ नेटवर्क टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया।
इस दौरान गुरुग्राम की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 141 रन बनाए। वहीं, महेंद्रगढ़ की टीम 81 रन ही बना पाई और उप विजेता रही। गुड़गांव टीम में खिलाड़ी साक्षी ने नॉट आउट 81 रन बनाएं और मैच के दौरान 3 विकेट हासिल किए। मैन ऑफ द मैच गुरुग्राम टीम से अनु राजपूत रही और उन्होंने भी 3 विकेट लेकर टीम की विजय में योगदान दिया।
इस दौरान सूबेदार रामअवतार, पूर्व मंदिर कमेटी प्रधान होशियार सिंह, कृष्ण कुमार, हरियाणा पुलिस रेनबो व यशोदा अस्पताल नारनौल के चिकित्सक स्पर्धा के दौरान मौजूद रहे।
बीआरडी क्रिकेट कप का पहला मुकबाला रविवार को खेला जाएगा। इसमें गोपाल गोवर्धन गुरुग्राम और रॉकस्टार 22, 11 एरोज दादरी व बीआरडी क्रिकेट क्लब रबू के बीच खेला जाएगा।
इसमें विजेता रहने वाली टीमों को सेमी फाइनल के लिए चयनित किया जाएगा। विजेता रहने वाली टीम को कमेटी 1.31 लाख रुपये जबकि रैनबो व यशोदा अस्पताल की ओर से 250 ग्राम चांदी का कप दिया जाएगा। इसी तरह उप विजेता टीम को 81 हजार रुपये और मैन ऑफ द सीरीज को 15 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
Trending Videos
स्पर्धा का शुभारंभ पंचायत समिति अध्यक्ष विजय लक्ष्मी और पंचायत समिति सदस्य विरेंद्र सेन ने किया। मैच की थीम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर आधारित रही और पहला मुकाबला महिला टीम के बीच रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने सरकारी खजाने से 5 लाख रुपये स्टेडियम कार्य के लिए मंदिर कमेटी को प्रदान करने की घोषणा की। खिलाड़ियों से परिचय के बाद मैच की शुरुआत की गई। महेंद्रगढ़ नेटवर्क टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया।
इस दौरान गुरुग्राम की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 141 रन बनाए। वहीं, महेंद्रगढ़ की टीम 81 रन ही बना पाई और उप विजेता रही। गुड़गांव टीम में खिलाड़ी साक्षी ने नॉट आउट 81 रन बनाएं और मैच के दौरान 3 विकेट हासिल किए। मैन ऑफ द मैच गुरुग्राम टीम से अनु राजपूत रही और उन्होंने भी 3 विकेट लेकर टीम की विजय में योगदान दिया।
इस दौरान सूबेदार रामअवतार, पूर्व मंदिर कमेटी प्रधान होशियार सिंह, कृष्ण कुमार, हरियाणा पुलिस रेनबो व यशोदा अस्पताल नारनौल के चिकित्सक स्पर्धा के दौरान मौजूद रहे।
बीआरडी क्रिकेट कप का पहला मुकबाला रविवार को खेला जाएगा। इसमें गोपाल गोवर्धन गुरुग्राम और रॉकस्टार 22, 11 एरोज दादरी व बीआरडी क्रिकेट क्लब रबू के बीच खेला जाएगा।
इसमें विजेता रहने वाली टीमों को सेमी फाइनल के लिए चयनित किया जाएगा। विजेता रहने वाली टीम को कमेटी 1.31 लाख रुपये जबकि रैनबो व यशोदा अस्पताल की ओर से 250 ग्राम चांदी का कप दिया जाएगा। इसी तरह उप विजेता टीम को 81 हजार रुपये और मैन ऑफ द सीरीज को 15 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।