{"_id":"69751c800644e74c6b067fdb","slug":"vanshika-from-chhajiyawas-wins-silver-medal-in-the-national-taekwondo-championship-narnol-news-c-203-1-sroh1010-123540-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में छाजियावास की वंशिका जीता रजत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में छाजियावास की वंशिका जीता रजत
विज्ञापन
विज्ञापन
महेंद्रगढ़। गांव छाजियावास की आठ वर्षीय वंशिका जांजड़ ने राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर जिले का गौरव बढ़ाया है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 19 से 23 जनवरी तक आयोजित द्वितीय फेडरेशन कप के अंडर-20 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीत यह उपलब्धि हासिल की है।
वंशिका के पिता राजवीर सिंह ने बताया कि बेटी ने सब-जूनियर गर्ल्स अंडर-20 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। वंशिका इससे पहले हरियाणा राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था।
इसी उपलब्धि के आधार पर जयपुर में आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व किया। प्रतियोगिता में किड्स, सब-जूनियर, कैडेट्स, जूनियर और सीनियर सहित विभिन्न वर्गों में देशभर के खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
वंशिका की इस उपलब्धि पर गांव छाजियावास में खुशी की लहर है। क्षेत्र के कई लोगों एवं ग्रामीणों ने वंशिका व कोच को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Trending Videos
वंशिका के पिता राजवीर सिंह ने बताया कि बेटी ने सब-जूनियर गर्ल्स अंडर-20 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। वंशिका इससे पहले हरियाणा राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी उपलब्धि के आधार पर जयपुर में आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व किया। प्रतियोगिता में किड्स, सब-जूनियर, कैडेट्स, जूनियर और सीनियर सहित विभिन्न वर्गों में देशभर के खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
वंशिका की इस उपलब्धि पर गांव छाजियावास में खुशी की लहर है। क्षेत्र के कई लोगों एवं ग्रामीणों ने वंशिका व कोच को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।