{"_id":"69751b4c89054e2b7307f202","slug":"in-the-first-match-of-the-cricket-tournament-bachini-defeated-paladi-narnol-news-c-203-1-sroh1011-123525-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में बचीनी ने पालड़ी को हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में बचीनी ने पालड़ी को हराया
विज्ञापन
विज्ञापन
महेंद्रगढ़। गांव बवाना बाबा पुलिया वाले बालाजी के स्थापना दिवस पर शनिवार को आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में बचीनी व पालड़ी की टीम के बीच खेला गया। बचीनी ने 20 ओवर में 103 रन बनाए। वहीं पालड़ी की टीम 19.3 ओवर में ऑल आउट हो गई। पहले मैच में पालड़ी को हराकर बचीनी ने अगले राउंड में प्रवेश किया।
कमेटी के कोषाध्यक्ष लक्खीराम सोनी ने बताया कि बाबा के स्थापना दिवस पर एक फरवरी तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम किए जाएंगे। इसके तहत 31 जनवरी को रात्रि जागरण में दिनेश राजस्थानी, श्वेता शर्मा की ओर से बाबा की महिमा का गुणगान किया जाएगा।
एक फरवरी को बाबा के मेला अवसर पर कबड्डी, वॉलीबाल व कुश्ती का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 बजे विकास पासोरिया व दीपक चिड़िया पार्टी रागनी कंपीटिशन में प्रस्तुति देंगे। इसी दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
30 जनवरी तक चलने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता में 40 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस अवसर पर गांव के सरपंच प्रवीण यादव, कमेटी प्रधान श्रीराम यादव, जयप्रकाश दादा, दलेर यादव, अक्षय, अनिल, प्रदीप सोहली, सचिन, लीला, साहिल, मोनू, प्रवेश सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
कमेटी के कोषाध्यक्ष लक्खीराम सोनी ने बताया कि बाबा के स्थापना दिवस पर एक फरवरी तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम किए जाएंगे। इसके तहत 31 जनवरी को रात्रि जागरण में दिनेश राजस्थानी, श्वेता शर्मा की ओर से बाबा की महिमा का गुणगान किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक फरवरी को बाबा के मेला अवसर पर कबड्डी, वॉलीबाल व कुश्ती का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 बजे विकास पासोरिया व दीपक चिड़िया पार्टी रागनी कंपीटिशन में प्रस्तुति देंगे। इसी दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
30 जनवरी तक चलने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता में 40 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस अवसर पर गांव के सरपंच प्रवीण यादव, कमेटी प्रधान श्रीराम यादव, जयप्रकाश दादा, दलेर यादव, अक्षय, अनिल, प्रदीप सोहली, सचिन, लीला, साहिल, मोनू, प्रवेश सहित अनेक लोग मौजूद रहे।