{"_id":"69751a6c89445e83470d380a","slug":"in-the-open-football-tournament-the-shaheed-mahesh-pal-dhanaunda-and-unhani-teams-delivered-outstanding-performances-narnol-news-c-203-1-sroh1011-123536-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: ओपन फुटबॉल में शहीद महेश पाल धनौंदा व उन्हाणी टीमों का शानदार प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: ओपन फुटबॉल में शहीद महेश पाल धनौंदा व उन्हाणी टीमों का शानदार प्रदर्शन
विज्ञापन
विज्ञापन
कनीना। ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन नैनीताल व चरखी के बीच हुए मुकाबले में चरखी टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की। वहीं वीवीसी क्लब कोटा व उन्हाणी टीम-बी के बीच मुकाबला हुआ जिसमें उन्हाणी टीम-बी ने 1-0 से जीत हासिल की।
वहीं शहीद महेश पाल धनौंदा-बी व बीएफसी बांदीकुई राजस्थान के बीच हुए मुकाबले में शहीद महेश पाल धनौंदा-बी की टीम ने 2-0 से शानदार जीत दर्ज की। वहीं पीएसए रुड़की व शहीद महेश पाल धनौंदा-ए आमने-सामने हुए जिसमें पीएसए रुड़की ने 1-0 से जीत हासिल की।
भिवाड़ी एफसी व उन्हाणी भोलड़ टीम के बीच खेला गया जिसमें उन्हाणी भोलड टीम ने 3-0 से एकतरफा जीत दर्ज की। टाउन क्लब लालगंज उत्तर प्रदेश व आकाश फार्मेसी कनीना के बीच में आकाश फार्मेसी कनीना ने 2-0 से जीत दर्ज की।
नेताजी सुभाष बोस क्लब कनीना व सिटी वुल्फ कोटा राजस्थान के बीच खेला गया, जिसमें नेताजी क्लब कनीना ने पहले 10 मिनट में ही 3-0 की बढ़त बनाते हुए शानदार जीत दर्ज की।
आयोजन समिति सदस्य अमित नंबरदार ने बताया कि सभी मुकाबले एनआईएस कोचों की देखरेख में खेल नियमों के अनुसार कराए जा रहे हैं। खिलाड़ियों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं।
इस अवसर पर नवीन कुमार, देवेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, भूपेंद्र, गोविंद शर्मा, अनिल कुमार, डीपी अशोक कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे। यह प्रतियोगिता 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर संपन्न होगी। आयोजक नवीन कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता की विजेता टीम को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
Trending Videos
वहीं शहीद महेश पाल धनौंदा-बी व बीएफसी बांदीकुई राजस्थान के बीच हुए मुकाबले में शहीद महेश पाल धनौंदा-बी की टीम ने 2-0 से शानदार जीत दर्ज की। वहीं पीएसए रुड़की व शहीद महेश पाल धनौंदा-ए आमने-सामने हुए जिसमें पीएसए रुड़की ने 1-0 से जीत हासिल की।
विज्ञापन
विज्ञापन
भिवाड़ी एफसी व उन्हाणी भोलड़ टीम के बीच खेला गया जिसमें उन्हाणी भोलड टीम ने 3-0 से एकतरफा जीत दर्ज की। टाउन क्लब लालगंज उत्तर प्रदेश व आकाश फार्मेसी कनीना के बीच में आकाश फार्मेसी कनीना ने 2-0 से जीत दर्ज की।
नेताजी सुभाष बोस क्लब कनीना व सिटी वुल्फ कोटा राजस्थान के बीच खेला गया, जिसमें नेताजी क्लब कनीना ने पहले 10 मिनट में ही 3-0 की बढ़त बनाते हुए शानदार जीत दर्ज की।
आयोजन समिति सदस्य अमित नंबरदार ने बताया कि सभी मुकाबले एनआईएस कोचों की देखरेख में खेल नियमों के अनुसार कराए जा रहे हैं। खिलाड़ियों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं।
इस अवसर पर नवीन कुमार, देवेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, भूपेंद्र, गोविंद शर्मा, अनिल कुमार, डीपी अशोक कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे। यह प्रतियोगिता 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर संपन्न होगी। आयोजक नवीन कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता की विजेता टीम को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।