{"_id":"686c1759c7a7d7dd740296a4","slug":"jodhpur-kamakhya-and-sri-ganganagar-tilak-bridge-railway-service-will-not-stop-at-satnali-mahendragarh-narnol-news-c-196-1-nnl1004-126826-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: जोधपुर-कामाख्या व श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज रेलसेवा सतनाली महेंद्रगढ़ पर नहीं करेगी ठहराव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: जोधपुर-कामाख्या व श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज रेलसेवा सतनाली महेंद्रगढ़ पर नहीं करेगी ठहराव
विज्ञापन

फोटो नंबर-03नारनौल का रेलवे स्टेशन।
नारनौल। उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल पर दिल्ली सराय रोहिल्ला-रेवाड़ी रेलखंड के खलीलपुर-रेवाड़ी स्टेशनों के मध्य पुल संख्या 98-ए पर तकनीकी कार्य के कारण ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
गाड़ी संख्या 22481 जोधपुर-दिल्ली सराय रेलसेवा, गाड़ी संख्या 12458 बीकानेर-दिल्ली सराय रेलसेवा, गाड़ी संख्या 22996 जोधपुर-दिल्ली रेलसेवा दो सितंबर को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 54309 दिल्ली-हिसार व गाड़ी संख्या 54315 रेवाड़ी-हिसार रेलसेवा तीन सितंबर को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 54310 हिसार-दिल्ली रेलसेवा चार सितंबर को रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं
गाड़ी संख्या 15623 जोधपुर-कामाख्या रेलसेवा जो दो सितंबर को जोधपुर से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग सादुलपुर-हिसार-भिवानी बाईपास-रोहतक-शकूरबस्ती-दिल्ली होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा लोहारू, सतनाली, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
गाड़ी संख्या 14727 श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज रेलसेवा दो सितंबर को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी। यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग सादुलपुर-हिसार-रोहतक-शकूरबस्ती-दयाबस्ती होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा हरपालू, रामपुरा बेरी, लोहारू, सतनाली, नैनवां, नांगल डिगरोता, महेंद्रगढ़, भोजावास, गुढ़ा केमला, कनीना खास, डहीना जैनाबाद, रेवाड़ी, कुंभावास मुंढलिया डाबडी, खलीलपुर, इच्छापुरी, पटौदी रोड, जटौला जोड़ी सांपका, ताजनगर, पाटली, गढ़ी हरसरू, बसई धनकोट, गुरुग्राम, बिजवासन, शाहबाद मोहम्मदपुर, पालम, दिल्ली कैंट व पटेलनगर स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
रिशेड्यूल रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
गाड़ी संख्या 12015 नई दिल्ली-दौराई (अजमेर) रेलसेवा तीन सितंबर को नई दिल्ली से अपने निर्धारित समय से एक घंटे देरी से प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 12957 साबरमती-नई दिल्ली रेलसेवा दो सितंबर को साबरमती से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे 40 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 14086 सिरसा-तिलकब्रिज रेलसेवा तीन सितंबर को सिरसा से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 10 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी।
विज्ञापन

Trending Videos
गाड़ी संख्या 22481 जोधपुर-दिल्ली सराय रेलसेवा, गाड़ी संख्या 12458 बीकानेर-दिल्ली सराय रेलसेवा, गाड़ी संख्या 22996 जोधपुर-दिल्ली रेलसेवा दो सितंबर को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 54309 दिल्ली-हिसार व गाड़ी संख्या 54315 रेवाड़ी-हिसार रेलसेवा तीन सितंबर को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 54310 हिसार-दिल्ली रेलसेवा चार सितंबर को रद्द रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं
गाड़ी संख्या 15623 जोधपुर-कामाख्या रेलसेवा जो दो सितंबर को जोधपुर से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग सादुलपुर-हिसार-भिवानी बाईपास-रोहतक-शकूरबस्ती-दिल्ली होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा लोहारू, सतनाली, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
गाड़ी संख्या 14727 श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज रेलसेवा दो सितंबर को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी। यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग सादुलपुर-हिसार-रोहतक-शकूरबस्ती-दयाबस्ती होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा हरपालू, रामपुरा बेरी, लोहारू, सतनाली, नैनवां, नांगल डिगरोता, महेंद्रगढ़, भोजावास, गुढ़ा केमला, कनीना खास, डहीना जैनाबाद, रेवाड़ी, कुंभावास मुंढलिया डाबडी, खलीलपुर, इच्छापुरी, पटौदी रोड, जटौला जोड़ी सांपका, ताजनगर, पाटली, गढ़ी हरसरू, बसई धनकोट, गुरुग्राम, बिजवासन, शाहबाद मोहम्मदपुर, पालम, दिल्ली कैंट व पटेलनगर स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
रिशेड्यूल रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
गाड़ी संख्या 12015 नई दिल्ली-दौराई (अजमेर) रेलसेवा तीन सितंबर को नई दिल्ली से अपने निर्धारित समय से एक घंटे देरी से प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 12957 साबरमती-नई दिल्ली रेलसेवा दो सितंबर को साबरमती से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे 40 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 14086 सिरसा-तिलकब्रिज रेलसेवा तीन सितंबर को सिरसा से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 10 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी।