{"_id":"697cf0ca02d084830c051d86","slug":"only-22-percent-of-homes-have-solar-panels-installed-falling-short-of-the-target-narnol-news-c-196-1-nnl1005-135477-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: निर्धारित लक्ष्य में महज 22 प्रतिशत घरों में लगे सोलर पैनल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: निर्धारित लक्ष्य में महज 22 प्रतिशत घरों में लगे सोलर पैनल
विज्ञापन
विज्ञापन
नारनौल। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जिले में करीब 4500 सोलर पैनल लगाने के लक्ष्य रखा था लेकिन अभी 22 प्रतिशत ही कीम पूरा हुआ है। इसका प्रमुख कारण सौर पैनल के बारे में लोगों में जानकारी व जागरूकता की कमी और धीमी प्रक्रिया है।
जानकारी के अनुसार सोलर पैनल के लिए जिलेभर से अब तक 2950 लोगों ने आवेदन किया है। इसमें से 2078 लोगों ने ही वेंडर का चयन किया है। वेंडर का चयन करने के बाद 1 हजार कनेक्शन लगाए जा चुके हैं। वहीं शेष बचे हुए 1078 कनेक्शन लगाने की प्रक्रिया अभी जारी है।
जिले भर में अब तक 937 आवेदकों को सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी मिल चुकी है। जानकारी के अनुसार 1 लाख 80 हजार रुपये वार्षिक आय तक 2 किलोवाट सोलर कनेक्शन पर केंद्र सरकार की ओर से 60 हजार व राज्य सरकार द्वारा 50 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाती है।
वहीं 1.80 लाख से 3 लाख रुपये वार्षिक आय तक 2 किलोवाट कनेक्शन पर केंद्र सरकार द्वारा 60 हजार व राज्य सरकार की ओर से 20 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाती है।
सोलर पैनल के लिए उपभोक्ता साइबर कैफे से या स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद पैनल में शामिल वेंडर का चयन करना अनिवार्य है। इसके बाद ही सोलर कनेक्शन लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाती है।
-- -- -- -
वर्जन :
जिलेभर में अब तक 2950 लोगों ने सोलर कनेक्शन के लिए आवेदन किया है जिसमें से 1 हजार कनेक्शन लगाए जा चुके हैं। -जोगेंद्र हुड्डा, अधीक्षक अभियंता, बिजली निगम, नारनौल
Trending Videos
जानकारी के अनुसार सोलर पैनल के लिए जिलेभर से अब तक 2950 लोगों ने आवेदन किया है। इसमें से 2078 लोगों ने ही वेंडर का चयन किया है। वेंडर का चयन करने के बाद 1 हजार कनेक्शन लगाए जा चुके हैं। वहीं शेष बचे हुए 1078 कनेक्शन लगाने की प्रक्रिया अभी जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले भर में अब तक 937 आवेदकों को सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी मिल चुकी है। जानकारी के अनुसार 1 लाख 80 हजार रुपये वार्षिक आय तक 2 किलोवाट सोलर कनेक्शन पर केंद्र सरकार की ओर से 60 हजार व राज्य सरकार द्वारा 50 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाती है।
वहीं 1.80 लाख से 3 लाख रुपये वार्षिक आय तक 2 किलोवाट कनेक्शन पर केंद्र सरकार द्वारा 60 हजार व राज्य सरकार की ओर से 20 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाती है।
सोलर पैनल के लिए उपभोक्ता साइबर कैफे से या स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद पैनल में शामिल वेंडर का चयन करना अनिवार्य है। इसके बाद ही सोलर कनेक्शन लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाती है।
वर्जन :
जिलेभर में अब तक 2950 लोगों ने सोलर कनेक्शन के लिए आवेदन किया है जिसमें से 1 हजार कनेक्शन लगाए जा चुके हैं। -जोगेंद्र हुड्डा, अधीक्षक अभियंता, बिजली निगम, नारनौल
