{"_id":"697cf093a7f8228f100e9d61","slug":"the-contribution-of-youth-to-the-preservation-of-sanatan-dharma-pali-narnol-news-c-203-1-sroh1010-123675-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"सनातन के संरक्षण में युवाओं का योगदान : पाली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सनातन के संरक्षण में युवाओं का योगदान : पाली
विज्ञापन
विज्ञापन
महेंद्रगढ़। संघ के शताब्दी वर्ष में होने वाले मंडलस्तरीय हिंदू सम्मेलनों की तैयारी जिले में जोरों पर चल रही हैं। पाली मंडल में आठ फरवरी को बाबा जयरामदास मंदिर प्रांगण में होने वाले हिंदू सम्मेलन को लेकर शुक्रवार को गांव जाट के विश्वकर्मा मंदिर और मांडोला में बैठक हुई। कैलाश पाली ने कहा कि सनातन के संरक्षण में युवाओं का हमेशा योगदान रहा है।
कार्यक्रम के संयोजक दशरथ सिंह की अध्यक्षता में हुई इन बैठकों में युवाओं ने संकल्प लिया कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रमों में में भाग लेंगे। गांव जाट के युवाओं ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर प्रदीप, रवि, विशाल, उदय, विकास, गगन, हिमांशु, मोहित, सागर, रवि, जतिन, हेमंत, नवदीप, देवेंद्र, जतिन, विशाल, धीरज, आशीष, संजीव सहित अनेक युवाओं ने बैठकों में हिस्सा लिया।
Trending Videos
कार्यक्रम के संयोजक दशरथ सिंह की अध्यक्षता में हुई इन बैठकों में युवाओं ने संकल्प लिया कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रमों में में भाग लेंगे। गांव जाट के युवाओं ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आश्वासन दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर प्रदीप, रवि, विशाल, उदय, विकास, गगन, हिमांशु, मोहित, सागर, रवि, जतिन, हेमंत, नवदीप, देवेंद्र, जतिन, विशाल, धीरज, आशीष, संजीव सहित अनेक युवाओं ने बैठकों में हिस्सा लिया।
