नारनौल। श्रीराम सेवा समिति की ओर से श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर का 19वां वार्षिकोत्सव एवं भंडारा सोमवार आयोजित किया गया। इस दौरान सुबह हवन व सुंदरकांड पाठ के बाद दोपहर भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मंदिर में बालाजी के दर्शनों का लाभ उठाकर सत्संग का आनंद लिया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष हरिराम सैनी ने बताया कि 19वें वार्षिकोत्सव के तहत सुबह हवन का आयोजन किया। इसमें पंडित अमित कुमार शर्मा ने बतौर यजमान हवन में आहुति डाली। इसके बाद अमृतमय भंडारा के आयोजन हुआ जो शाम तक जारी रहा।
इस बीच संगीतमय सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया गया। इसमें निरंजन सैनी मुख्य यजमान मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष भारती सैनी, नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी व श्यामलाल सैनी बतौर अतिथि मौजूद रहे। इस मौके पर संरक्षक धर्मपाल सैनी, उपप्रधान महिपाल सैनी, कोषाध्यक्ष मदनलाल सैनी, सह सचिव चुन्नीलाल मिस्त्री, पवन कुमार, पवन कुमार खन्ना, निरंजन लाल सैनी, रघुवीर सैनी, जयसिंह सैनी, पवन कुमार जेई, ओमप्रकाश सैनी, छाजूराम सैनी मौजूद रहे।