{"_id":"686c1548eaa824499d068144","slug":"the-drinking-water-pipelines-are-breaking-every-day-on-the-road-under-construction-narnol-news-c-203-1-sroh1011-118336-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: निर्माणाधीन मार्ग पर आए दिन टूट रही हैं पेयजल की पाइप लाइनें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: निर्माणाधीन मार्ग पर आए दिन टूट रही हैं पेयजल की पाइप लाइनें
विज्ञापन

फोटो संख्या:76- नरेश दत्त शर्मा--संवाद
- फोटो : दीपक की फाइल फोटो।
महेंद्रगढ़। निर्माणाधीन मार्ग पर आए दिन पेयजल पाइप लाइनें टूट रही हैं। वार्ड नंबर तीन की आधी आबादी तक एक माह से पानी नहीं पहुंच रहा। पेयजल लाइनें व नालियां टूटने के कारण मसानी चौक पर पानी जमा हो रहा है।
पानी जमा होने के कारण दुकानदारों व राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सीवरेज व पेयजल लाइनें टूटने से घरों के सामने गंदा पानी एकत्रित हो जाता है। अब इस मार्ग से बाइक चालक बड़ी मुश्किल से अपनी बाइक को निकाल रहे हैं।
दुकान से दुकानदारों को वैकल्पिक रास्तों का सहारा लेन पड़ रहा है। भगवान परशुराम चौक से मसानी चौक तक सड़क निर्माण को लेकर 22 जून को मशीन से सड़क उखाड़ी गई थी।
जलभराव के कारण शहर की आधी आबादी को मसानी चौक से परशुराम चौक तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक रास्तों का सहारा लेना पड़ रहा है। मसानी चौक से परशुराम चौक तक करीब 200 दुकानें हैं। दिनभर इस मार्ग पर आवागमन के कारण भीड़भाड़ भी अधिक रहती है। पिछले एक सप्ताह से लाइन टूटने के कारण जलभराव से अनेक घरों में पानी तक नहीं पहुंच पा रहा है।
-- -- -- -- -- -
इस मार्ग को तोड़ने के कारण मसानी चौक पर पानी खड़ा रहता है। इस कारण दुकानदाराें व राहगीरों को परेशानी हो रही है। नगरपालिका व जन स्वास्थ्य विभाग से बार-बार मांग के बाद भी समाधान नहीं हो रहा है। शीघ्र ही इसका समाधान कर आमजन को राहत प्रदान की जाए।
-दिनेशदत्त शर्मा, राहगीर
-- -- -- -- -- --
इस मार्ग पर पानी भरने से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस मार्ग से बड़े वाहनों का आवागमन भी एक माह से बंद है। बाइक चालक भी अपनी बाइक को पानी के बीच से जान जोखिम में डालकर निकाल रहे हैं। लाइनें टूटने से आमजन को पेयजल के लिए परेशानी हो रही है।
-पुरुषोत्तम सेठ, राहगीर
-- -- -- -- -- --
परशुराम चौक पर मिठाई की दुकान कर रखी है। मसानी चौक पर पानी खड़ा रहने के कारण दूसरे रास्ते से जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। मसानी से आगे पानी निकासी नहीं होने के कारण पानी खड़ा हुआ है। -धर्मवीर सैनी, दुकानदार
-- -- -- -- -- -- -
इस मार्ग से गाड़ी निकलना तो दूर बाइक भी बड़ी मुश्किल से निकल रही है। मसानी चौक पर जहां पानी खड़ा हुआ है वहां पर पानी में पत्थर पर पड़े हुए है। कभी भी कोई हादसा हो सकता है।
-राजेंद्र अग्रवाल, दुकानदार
-- -- -- -- -- -- -- -
- वर्जन:
इस मार्ग के निर्माण में तेजी लाने के लिए ठेकेदार को बातचीत की गई है। जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से लीक हुई लाइनों को ठीक किया जा रहा है। शहरवासियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए नपा लगातार निर्माण में तेजी लाने का प्रयास कर रही है। -रमेश सैनी, चेयरमैन नगरपालिका महेंद्रगढ़।
विज्ञापन

Trending Videos
पानी जमा होने के कारण दुकानदारों व राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सीवरेज व पेयजल लाइनें टूटने से घरों के सामने गंदा पानी एकत्रित हो जाता है। अब इस मार्ग से बाइक चालक बड़ी मुश्किल से अपनी बाइक को निकाल रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुकान से दुकानदारों को वैकल्पिक रास्तों का सहारा लेन पड़ रहा है। भगवान परशुराम चौक से मसानी चौक तक सड़क निर्माण को लेकर 22 जून को मशीन से सड़क उखाड़ी गई थी।
जलभराव के कारण शहर की आधी आबादी को मसानी चौक से परशुराम चौक तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक रास्तों का सहारा लेना पड़ रहा है। मसानी चौक से परशुराम चौक तक करीब 200 दुकानें हैं। दिनभर इस मार्ग पर आवागमन के कारण भीड़भाड़ भी अधिक रहती है। पिछले एक सप्ताह से लाइन टूटने के कारण जलभराव से अनेक घरों में पानी तक नहीं पहुंच पा रहा है।
इस मार्ग को तोड़ने के कारण मसानी चौक पर पानी खड़ा रहता है। इस कारण दुकानदाराें व राहगीरों को परेशानी हो रही है। नगरपालिका व जन स्वास्थ्य विभाग से बार-बार मांग के बाद भी समाधान नहीं हो रहा है। शीघ्र ही इसका समाधान कर आमजन को राहत प्रदान की जाए।
-दिनेशदत्त शर्मा, राहगीर
इस मार्ग पर पानी भरने से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस मार्ग से बड़े वाहनों का आवागमन भी एक माह से बंद है। बाइक चालक भी अपनी बाइक को पानी के बीच से जान जोखिम में डालकर निकाल रहे हैं। लाइनें टूटने से आमजन को पेयजल के लिए परेशानी हो रही है।
-पुरुषोत्तम सेठ, राहगीर
परशुराम चौक पर मिठाई की दुकान कर रखी है। मसानी चौक पर पानी खड़ा रहने के कारण दूसरे रास्ते से जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। मसानी से आगे पानी निकासी नहीं होने के कारण पानी खड़ा हुआ है। -धर्मवीर सैनी, दुकानदार
इस मार्ग से गाड़ी निकलना तो दूर बाइक भी बड़ी मुश्किल से निकल रही है। मसानी चौक पर जहां पानी खड़ा हुआ है वहां पर पानी में पत्थर पर पड़े हुए है। कभी भी कोई हादसा हो सकता है।
-राजेंद्र अग्रवाल, दुकानदार
- वर्जन:
इस मार्ग के निर्माण में तेजी लाने के लिए ठेकेदार को बातचीत की गई है। जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से लीक हुई लाइनों को ठीक किया जा रहा है। शहरवासियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए नपा लगातार निर्माण में तेजी लाने का प्रयास कर रही है। -रमेश सैनी, चेयरमैन नगरपालिका महेंद्रगढ़।
फोटो संख्या:76- नरेश दत्त शर्मा--संवाद- फोटो : दीपक की फाइल फोटो।
फोटो संख्या:76- नरेश दत्त शर्मा--संवाद- फोटो : दीपक की फाइल फोटो।