सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Mahendragarh/Narnaul News ›   Traffic lights collapse in the rain before inauguration, raising questions about the project.

Mahendragarh-Narnaul News: उद्घाटन से पहले बारिश में धंसी ट्रैफिक लाइटें, परियोजना पर सवाल

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:43 AM IST
विज्ञापन
Traffic lights collapse in the rain before inauguration, raising questions about the project.
फोटो नंबर-11संजय मान। दुकानदार
विज्ञापन
नारनौल। शहर के महावीर चौक पर करीब दस साल बाद स्थापित की गई ट्रैफिक लाइटें उद्घाटन से पहले ही सवालों में घिर गई हैं। शुक्रवार को हुई बारिश के बाद लाइटों के लिए लगाए गए पोलों की मिट्टी धंस गई। इससे कुछ पोल कमजोर हो गए हैं जबकि एक पोल गिरने की स्थिति में है। इस परियोजना पर लगभग 28 लाख रुपये खर्च किए गए हैं।
Trending Videos

स्थानीय दुकानदारों का आरोप है कि पोलों की नींव में मानकों के अनुरूप सामग्री का उपयोग नहीं किया गया। उनके अनुसार, पोल लगाने के दौरान अंदर पर्याप्त मात्रा में सीमेंट, रोड़ी और कंक्रीट नहीं डाली गई बल्कि मिट्टी भरकर ऊपर से हल्का सा सीमेंट मसाला लगा दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

महावीर चौक शहर का सबसे व्यस्त चौराहा माना जाता है जहां दिनभर वाहनों और पैदल यात्रियों की आवाजाही रहती है। ऐसे में कमजोर हो चुके पोल किसी भी समय गिर सकते हैं जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल मरम्मत और मजबूतीकरण की मांग की है।
उन्होंने यह भी चिंता जताई कि सोमवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर चौक पर भीड़ बढ़ने की संभावना रहती है। यदि समय रहते पोलों को सुरक्षित नहीं किया गया, तो यह स्थिति जान-माल के लिए खतरा बन सकती है। स्थानीय नागरिकों ने नप अधिकारियों से मौके पर निरीक्षण इन्हें तुंरत प्रभाव से ठीक करवाने की मांग की।
बाक्स-
महावीर चौक पर लंबे समय के बाद ट्रैफिक लाइट लगाई गई। इन लाइटों को लगाते समय इनकी मजबूती पर जरा भी ध्यान नहीं दिया गया। पोलों में सीमेंट व रोड़ी नहीं डालने के कारण अब एक दो पोल की तो मिट्टी भी धंस गई है।-संजय मान, दुकानदार महावीर चौक
बाक्स-
दुकान के बाहर जो ट्रैफिक लाइट का पोल लगा है वह मिट्टी के धंसने से कभी भी गिर सकता है। पोल के गिरने से इस व्यस्त चौक पर कोई हादसा भी हो सकता है। क्योंकि अक्सर यहां लोग वाहनों के इंतजार में खड़े रहते हैं। -दिनेश भारद्वाज, दुकानदार महावीर चौक
वर्जन:
महावीर चौक पर ट्रैफिक लाइटों का कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है। अगर पोल लगाते समय उचित सामग्री का प्रयोग नहीं किया गया तो जांच की जाएगी। ट्रैफिक लाइट के पोलों को तुंरत प्रभाव से ठीक करवाया जाएगा। -सोहन सिंह, एमई, नगर परिषद, नारनौल
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed