{"_id":"691aede2156a6cdaab00bf6e","slug":"youths-riding-a-bolero-created-a-ruckus-at-the-toll-plaza-at-late-night-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: टोल प्लाजा पर देर रात बदमाशों का उत्पात, डंडों से तोड़े 10 बूथों के शीशे, सामने आई सीसीटीवी फुटेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: टोल प्लाजा पर देर रात बदमाशों का उत्पात, डंडों से तोड़े 10 बूथों के शीशे, सामने आई सीसीटीवी फुटेज
संवाद न्यूज एजेंसी, नारनौल
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Mon, 17 Nov 2025 03:12 PM IST
सार
रविवार देर रात बोलेरो सवार युवकों ने सिरोही बहाली टोल प्लाजा पर जमकर उत्पात मचाया। युवकों ने करीब 10 बूथों के शीशे तोड़ दिए।
विज्ञापन
बदमाशों ने टोल प्लाजा पर मचाया उत्पात
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
नांगल चौधरी क्षेत्र के सिरोही बहाली टोल प्लाजा पर रविवार देर रात बोलेरो सवार युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। युवकों ने करीब 10 बूथों के शीशे तोड़ दिए और कंप्यूटर सिस्टम सहित अन्य उपकरणों को भी क्षति पहुंचाई।
Trending Videos
टोल मालिक के मुताबिक इस घटना में करीब 10 से 15 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। टोल पर अचानक हमला होने से कर्मचारी खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने पर मजबूर हो गए। घटना के बाद टोल प्लाजा परिसर में अफरा-तफरी मच गई और आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। टोल प्रबंधन की ओर से पुलिस को शिकायत सौंप दी गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर हमलावरों की पहचान करने में जुट गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।