{"_id":"692d7c95ef5ea666640db8a6","slug":"operation-hot-spot-domination-in-haryana-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: ऑपरेशन हॉट-स्पॉट डोमिनेशन, पहले दिन हरियाणा पुलिस ने पकड़े 136 आरोपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: ऑपरेशन हॉट-स्पॉट डोमिनेशन, पहले दिन हरियाणा पुलिस ने पकड़े 136 आरोपी
अमर उजाला ब्यूरो, चंडीगढ़
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Mon, 01 Dec 2025 05:01 PM IST
सार
पुलिस की ओर से राज्यभर में असामाजिक तत्वों के जमावड़े वाले इलाकों को चिन्हित करते हुए सोमवार को ऑपरेशन हॉट-स्पॉट डोमिनेशन के तहत पहले दिन 5 कुख्यात अपराधियों समेत कुल 136 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
Crime demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ऑपरेशन ट्रैक-डाउन के बाद पुलिस की ओर से राज्यभर में असामाजिक तत्वों के जमावड़े वाले इलाकों को चिन्हित करते हुए सोमवार को ऑपरेशन हॉट-स्पॉट डोमिनेशन के तहत पहले दिन 5 कुख्यात अपराधियों समेत कुल 136 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस अभियान के तहत पुलिस ने गांवों और शहरों के संवेदनशील स्थानों पर कॉम्बिंग ऑपरेशन, सुबह-शाम गश्त, अंधेरी गलियों में लाइट व्यवस्था और सिविल प्रशासन के साथ मिलकर सफाई व निगरानी को तेज किया है।
फरीदाबाद पुलिस ने 25 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। तलाशी अभियान में पुलिस ने 1 पिस्टल, 1 राइफल, 2 मैगजीन और 37 जिंदा कारतूस भी बरामद किए, जिससे कई संभावित घटनाओं को रोका जा सका।
पंचकूला पुलिस की अवैध खनन विरोधी टीम ने 22 से 29 नवंबर के बीच 17 टिप्पर, 1 जेसीबी और 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए। पुलिस अब माइनिंग विभाग से सर्वेयर टीम बुलाकर लीज क्षेत्र और माइनिंग सीमा की जांच कराएगी।
फरीदाबाद साइबर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दो गंभीर साइबर ठगी मामलों में तेजी से कार्रवाई की और झारखंड व यूपी से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सेक्टर-14 की महिला से 11 लाख 22 हजार 799 रुपये की ठगी करने वाले तीन आरोपियों अजय कुमार, अभिषेक दास और अभिषेक तिवारी को धनबाद से दबोचा गया। टेलीग्राम के रिव्यू टास्क के नाम पर 1 लाख 58 हजार 700 रुपये ठगने वाले यूपी सीतापुर के वसीम खान को गिरफ्तार कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है।
सिरसा पुलिस की सीआईए ऐलनाबाद की टीम ने पांच हजार रुपये के ईनामी बदमाश और हत्या आरोपी लखवीर सिंह उर्फ लक्की को गिरफ्तार कर लिया। यह आरोपी गुरप्रीत उर्फ गुरी के अपहरण, निर्मम हत्या और शव को राज कैनाल में फेंककर सबूत नष्ट करने के मामले में वांछित था।
Trending Videos
फरीदाबाद पुलिस ने 25 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। तलाशी अभियान में पुलिस ने 1 पिस्टल, 1 राइफल, 2 मैगजीन और 37 जिंदा कारतूस भी बरामद किए, जिससे कई संभावित घटनाओं को रोका जा सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंचकूला पुलिस की अवैध खनन विरोधी टीम ने 22 से 29 नवंबर के बीच 17 टिप्पर, 1 जेसीबी और 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए। पुलिस अब माइनिंग विभाग से सर्वेयर टीम बुलाकर लीज क्षेत्र और माइनिंग सीमा की जांच कराएगी।
फरीदाबाद साइबर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दो गंभीर साइबर ठगी मामलों में तेजी से कार्रवाई की और झारखंड व यूपी से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सेक्टर-14 की महिला से 11 लाख 22 हजार 799 रुपये की ठगी करने वाले तीन आरोपियों अजय कुमार, अभिषेक दास और अभिषेक तिवारी को धनबाद से दबोचा गया। टेलीग्राम के रिव्यू टास्क के नाम पर 1 लाख 58 हजार 700 रुपये ठगने वाले यूपी सीतापुर के वसीम खान को गिरफ्तार कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है।
सिरसा पुलिस की सीआईए ऐलनाबाद की टीम ने पांच हजार रुपये के ईनामी बदमाश और हत्या आरोपी लखवीर सिंह उर्फ लक्की को गिरफ्तार कर लिया। यह आरोपी गुरप्रीत उर्फ गुरी के अपहरण, निर्मम हत्या और शव को राज कैनाल में फेंककर सबूत नष्ट करने के मामले में वांछित था।