{"_id":"68c45c1a009328861e0331fc","slug":"10195-challans-in-a-month-palwal-news-c-24-1-gr11004-117718-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Palwal News: एक माह में 10,195 चालान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Palwal News: एक माह में 10,195 चालान
संवाद न्यूज एजेंसी, पलवल
Updated Fri, 12 Sep 2025 11:14 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
अगस्त में पुलिस ने नियमों के उल्लंघन पर वाहन चालकों से वसूला 1.46 करोड़ का जुर्माना
संवाद न्यूज एजेंसी
पलवल। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पलवल पुलिस ने अगस्त-2025 में सख्त कार्रवाई करते हुए 10,195 वाहनों के चालान, 220 वाहन इंपाउंड और 1.46 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, सबसे अधिक 5,331 चालान गलत दिशा में चलने के थे। इसके अलावा ट्रिपल राइडिंग 1,383, गलत पार्किंग 841, बिना हेलमेट 772, ओवर स्पीड 353, बिना नंबर प्लेट 311, ब्लैक फिल्म लगी गाड़ी 98 और बुलेट पर पटाखा छोड़ने वाले 24 मामले दर्ज हुए। ये आंकड़े साफ बताते हैं कि सड़क पर लापरवाही किस हद तक बढ़ी हुई है।
एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि सड़क पर नियम तोड़ना न केवल व्यक्ति की बल्कि दूसरों की जिंदगी को भी खतरे में डालता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि लोग नहीं सुधरे तो भविष्य में सिर्फ चालान ही नहीं बल्कि मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई भी की जाएगी।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे हेलमेट पहनें, ट्रिपल राइडिंग से बचें, ओवर स्पीडिंग न करें और शराब पीकर वाहन न चलाएं। अभियान का स्पष्ट संदेश है कि नियम तोड़ने वालों को अब किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
10 हजार से अधिक चालान और 1.46 करोड़ का जुर्माना यह साबित करता है कि सड़क पर सुरक्षित रहना है तो ट्रैफिक नियमों का पालन ही एकमात्र विकल्प है।

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पलवल। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पलवल पुलिस ने अगस्त-2025 में सख्त कार्रवाई करते हुए 10,195 वाहनों के चालान, 220 वाहन इंपाउंड और 1.46 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, सबसे अधिक 5,331 चालान गलत दिशा में चलने के थे। इसके अलावा ट्रिपल राइडिंग 1,383, गलत पार्किंग 841, बिना हेलमेट 772, ओवर स्पीड 353, बिना नंबर प्लेट 311, ब्लैक फिल्म लगी गाड़ी 98 और बुलेट पर पटाखा छोड़ने वाले 24 मामले दर्ज हुए। ये आंकड़े साफ बताते हैं कि सड़क पर लापरवाही किस हद तक बढ़ी हुई है।
एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि सड़क पर नियम तोड़ना न केवल व्यक्ति की बल्कि दूसरों की जिंदगी को भी खतरे में डालता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि लोग नहीं सुधरे तो भविष्य में सिर्फ चालान ही नहीं बल्कि मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई भी की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे हेलमेट पहनें, ट्रिपल राइडिंग से बचें, ओवर स्पीडिंग न करें और शराब पीकर वाहन न चलाएं। अभियान का स्पष्ट संदेश है कि नियम तोड़ने वालों को अब किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
10 हजार से अधिक चालान और 1.46 करोड़ का जुर्माना यह साबित करता है कि सड़क पर सुरक्षित रहना है तो ट्रैफिक नियमों का पालन ही एकमात्र विकल्प है।