{"_id":"68c5af6d84339ad7fd0ec56e","slug":"crops-damaged-due-to-rain-vegetable-prices-increased-palwal-news-c-24-1-gr11004-117754-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Palwal News: बारिश से फसलें खराब, सब्जियों के बढ़े दाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Palwal News: बारिश से फसलें खराब, सब्जियों के बढ़े दाम
संवाद न्यूज एजेंसी, पलवल
Updated Sat, 13 Sep 2025 11:22 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
हथीन। क्षेत्र में हुई भारी वर्षा के बाद सब्जियों के दाम लोगों का घर का बजट बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। आए दिन सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। इन दिनों सब्जी मंडी में लगभग सभी हरी सब्जियों के दाम दो गुना से अधिक हो गए हैं। दुकानों पर सब्जियां पहले की तरह ढेर में नहीं दिख रही हैं।
महंगी सब्जी होने से भोजन की थाली छोटी होने लगी है। हथीन स्थित सब्जी की दुकानों की बात की जाए तो वर्षा के मौसम से पहले क्षेत्र के आस-पास किसान अपने खेत में उगाई सब्जियां स्थानीय दुकानों में लाते थे। साथ ही यहां पर उगाई गई सब्जियों का व्यापार बाहर मंडियों में भी होता था। परंतु वर्षा से सब्जियों की फसल खराब होने से अब दुकानदार बाहर से सब्जियां मंगवा रहे हैं। इसके चलते पहले के मुकाबले अब सब्जियां दोगुने रेट पर मिल रही हैं। सब्जी दुकानदार वसीम ने बताया कि सब्जियाँ फरीदाबाद डबुआ, सोहना आदि स्थानों से लाई जा रही हैं। पीछे से ही भाव बढ़कर मिल रहे हैं। दुकानदार रवि का कहना है कि बड़ी मंडियों में भी आवक कम होने के कारण सब्जियों के भाव बढ़ गए हैं।
कुछ दिन पहले भिंडी 25 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही थी, वहीं अब भिंडी का रेट 60 रुपये प्रति किलो हो गए हैं। गोभी का रेट 50 से 100 रुपये पहुंच गया है। पहले आलू 18 रुपये प्रति किलो मिलता था, वहीं अब 20 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। हरी मिर्च 50 रुपये प्रति किलो से 65 रुपये प्रति किलो हो गई है। शिमला मिर्च 70 की बजाय 120 रुपये प्रति किलो मिल रही है। घीया 45, करेला 70, खीरा 70, बीन्स 220 व बैंगन 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहे हैं।

Trending Videos
हथीन। क्षेत्र में हुई भारी वर्षा के बाद सब्जियों के दाम लोगों का घर का बजट बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। आए दिन सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। इन दिनों सब्जी मंडी में लगभग सभी हरी सब्जियों के दाम दो गुना से अधिक हो गए हैं। दुकानों पर सब्जियां पहले की तरह ढेर में नहीं दिख रही हैं।
महंगी सब्जी होने से भोजन की थाली छोटी होने लगी है। हथीन स्थित सब्जी की दुकानों की बात की जाए तो वर्षा के मौसम से पहले क्षेत्र के आस-पास किसान अपने खेत में उगाई सब्जियां स्थानीय दुकानों में लाते थे। साथ ही यहां पर उगाई गई सब्जियों का व्यापार बाहर मंडियों में भी होता था। परंतु वर्षा से सब्जियों की फसल खराब होने से अब दुकानदार बाहर से सब्जियां मंगवा रहे हैं। इसके चलते पहले के मुकाबले अब सब्जियां दोगुने रेट पर मिल रही हैं। सब्जी दुकानदार वसीम ने बताया कि सब्जियाँ फरीदाबाद डबुआ, सोहना आदि स्थानों से लाई जा रही हैं। पीछे से ही भाव बढ़कर मिल रहे हैं। दुकानदार रवि का कहना है कि बड़ी मंडियों में भी आवक कम होने के कारण सब्जियों के भाव बढ़ गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ दिन पहले भिंडी 25 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही थी, वहीं अब भिंडी का रेट 60 रुपये प्रति किलो हो गए हैं। गोभी का रेट 50 से 100 रुपये पहुंच गया है। पहले आलू 18 रुपये प्रति किलो मिलता था, वहीं अब 20 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। हरी मिर्च 50 रुपये प्रति किलो से 65 रुपये प्रति किलो हो गई है। शिमला मिर्च 70 की बजाय 120 रुपये प्रति किलो मिल रही है। घीया 45, करेला 70, खीरा 70, बीन्स 220 व बैंगन 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहे हैं।