{"_id":"68c5aafab78e4195d30361ab","slug":"a-report-will-be-sent-to-the-dc-palwal-news-c-24-1-gr11004-117758-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के खिलाफ डीसी को भेजी जाएगी रिपोर्ट: एसडीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के खिलाफ डीसी को भेजी जाएगी रिपोर्ट: एसडीएम
संवाद न्यूज एजेंसी, पलवल
Updated Sat, 13 Sep 2025 11:03 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
आदेश के बाद भी नहीं हुई ठीक सड़कें, टूटी सड़कों और पुलों से बढ़ा दुर्घटनाओं का खतरा
संवाद न्यूज एजेंसी
होडल। बारिश के चलते शहर के चारों तरफ ही नहीं, अंदर कॉलोनियों की भी गलियां टूटी हुई हैं। इनकी मरम्मत शुरू करवाने के लिए एसडीएम बैलिना लोहान ने लोक निर्माण विभाग को पांच दिन में सड़कों पर मरम्मत के निर्देश दिए थे। एक सप्ताह बीतने के बाद विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जगह-जगह टूटी सड़कों और पुलों से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। वहीं, एसडीएम विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ उपायुक्त को रिपोर्ट भेजेंगी।
दरअसल, प्रदेश सरकार ने सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू करवाने और टूटी सड़कों को सुधारने के लिए लोक निर्माण विभाग के फील्ड स्टाफ की छुट्टियां रद्द की हुई हैं। सड़कों की मरम्मत होने तक चेतावनी के साइन बोर्ड लगवाने के निर्देश भी दिए। एसडीएम बैलिना लोहान ने टूटी सड़कों के सुधार के लिए सभी सड़कों की रिपोर्ट लेने के बाद पांच दिन में बाबरी मोड़ से पुन्हाना व बस स्टैंड पर सड़कों में गड्ढे भरने के निर्देश दिए थे, लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने एसडीएम के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए कोई कार्रवाई नहीं की।
बारिश के कारण सड़कों पर जगह-जगह कट बने हुए हैं तो कहीं एक से दो फीट तक गहरे गड्ढे बने हैं। इन पर लगातार चल रहे वाहनों के कारण गड्ढों की संख्या लगातार बढ़ने से वाहन दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। एसडीएम बैलिना लोहान ने कहा कि यदि समय सीमा पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने सड़क पर हुए गड्ढों को नहीं भरा, तो जिला उपायुक्त को रिपोर्ट भेजने के अलावा विभाग को कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
होडल। बारिश के चलते शहर के चारों तरफ ही नहीं, अंदर कॉलोनियों की भी गलियां टूटी हुई हैं। इनकी मरम्मत शुरू करवाने के लिए एसडीएम बैलिना लोहान ने लोक निर्माण विभाग को पांच दिन में सड़कों पर मरम्मत के निर्देश दिए थे। एक सप्ताह बीतने के बाद विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जगह-जगह टूटी सड़कों और पुलों से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। वहीं, एसडीएम विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ उपायुक्त को रिपोर्ट भेजेंगी।
दरअसल, प्रदेश सरकार ने सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू करवाने और टूटी सड़कों को सुधारने के लिए लोक निर्माण विभाग के फील्ड स्टाफ की छुट्टियां रद्द की हुई हैं। सड़कों की मरम्मत होने तक चेतावनी के साइन बोर्ड लगवाने के निर्देश भी दिए। एसडीएम बैलिना लोहान ने टूटी सड़कों के सुधार के लिए सभी सड़कों की रिपोर्ट लेने के बाद पांच दिन में बाबरी मोड़ से पुन्हाना व बस स्टैंड पर सड़कों में गड्ढे भरने के निर्देश दिए थे, लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने एसडीएम के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए कोई कार्रवाई नहीं की।
विज्ञापन
विज्ञापन
बारिश के कारण सड़कों पर जगह-जगह कट बने हुए हैं तो कहीं एक से दो फीट तक गहरे गड्ढे बने हैं। इन पर लगातार चल रहे वाहनों के कारण गड्ढों की संख्या लगातार बढ़ने से वाहन दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। एसडीएम बैलिना लोहान ने कहा कि यदि समय सीमा पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने सड़क पर हुए गड्ढों को नहीं भरा, तो जिला उपायुक्त को रिपोर्ट भेजने के अलावा विभाग को कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।