{"_id":"68c45bdcd126164f230e6781","slug":"along-with-bp-and-sugar-there-will-be-screening-for-tb-leprosy-and-cancer-palwal-news-c-24-1-gr11004-117721-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Palwal News: बीपी, शुगर के साथ टीबी, कुष्ठ व कैंसर की होगी स्क्रीनिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Palwal News: बीपी, शुगर के साथ टीबी, कुष्ठ व कैंसर की होगी स्क्रीनिंग
संवाद न्यूज एजेंसी, पलवल
Updated Fri, 12 Sep 2025 11:13 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
हर अस्पताल व हेल्थ सेंटर पर लगेगा जांच शिविर
संवाद न्यूज एजेंसी
हथीन। स्वास्थ्य विभाग 17 सितंबर से गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) की जांच को बढ़ावा देने के लिए 100 दिन का विशेष अभियान शुरू करने जा रहा है। यह कार्यक्रम 25 दिसंबर तक राष्ट्रीय सेवा पखवाड़े के तहत चलेगा, जिसके बाद भी शिविर लगातार आयोजित होते रहेंगे। इस दौरान 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में मधुमेह (शुगर) और रक्तचाप (बीपी) की नियमित स्क्रीनिंग की जाएगी।
एनसीडी विभाग फिलहाल माइक्रो प्लानिंग तैयार कर रहा है जिसके आधार पर जिलेभर में रोजाना शिविर लगाए जाएंगे। शिविर न केवल सिविल अस्पतालों में बल्कि सीएचसी, पीएचसी और आयुष्मान केंद्रों तक लगाए जाएंगे, ताकि ग्रामीण स्तर तक लोगों को जांच सुविधा मिल सके।
सिर्फ बीपी और शुगर ही नहीं, इन बीमारियों की भी होगी जांच
इस अभियान में बीपी और शुगर के साथ-साथ टीबी, कुष्ठ रोग, ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी। उद्देश्य यह है कि रोग को शुरुआती चरण में ही पकड़ा जा सके और समय रहते इलाज शुरू किया जा सके।
अस्पतालों में बनेगा अलग काउंटर
अभियान के दौरान सिर्फ फील्ड स्तर पर कैंप ही नहीं लगेंगे, बल्कि नागरिक अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले मरीजों की भी मुफ्त स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके लिए अस्पतालों में अलग काउंटर बनाए जाएंगे, जहां हर दिन जांच सुविधा उपलब्ध रहेगी।
अधिक से अधिक जांच का लक्ष्य
छांयसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया कि अभियान का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को जांच के दायरे में लाना है। तीन अलग-अलग टीमें जिला स्तर, सीएचसी और पीएचसी स्तर पर निगरानी रखेंगी। उन्होंने कहा कि अगर बीमारी समय रहते पकड़ में आ जाए तो इलाज आसान और असरदार हो जाता है।

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
हथीन। स्वास्थ्य विभाग 17 सितंबर से गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) की जांच को बढ़ावा देने के लिए 100 दिन का विशेष अभियान शुरू करने जा रहा है। यह कार्यक्रम 25 दिसंबर तक राष्ट्रीय सेवा पखवाड़े के तहत चलेगा, जिसके बाद भी शिविर लगातार आयोजित होते रहेंगे। इस दौरान 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में मधुमेह (शुगर) और रक्तचाप (बीपी) की नियमित स्क्रीनिंग की जाएगी।
एनसीडी विभाग फिलहाल माइक्रो प्लानिंग तैयार कर रहा है जिसके आधार पर जिलेभर में रोजाना शिविर लगाए जाएंगे। शिविर न केवल सिविल अस्पतालों में बल्कि सीएचसी, पीएचसी और आयुष्मान केंद्रों तक लगाए जाएंगे, ताकि ग्रामीण स्तर तक लोगों को जांच सुविधा मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिर्फ बीपी और शुगर ही नहीं, इन बीमारियों की भी होगी जांच
इस अभियान में बीपी और शुगर के साथ-साथ टीबी, कुष्ठ रोग, ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी। उद्देश्य यह है कि रोग को शुरुआती चरण में ही पकड़ा जा सके और समय रहते इलाज शुरू किया जा सके।
अस्पतालों में बनेगा अलग काउंटर
अभियान के दौरान सिर्फ फील्ड स्तर पर कैंप ही नहीं लगेंगे, बल्कि नागरिक अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले मरीजों की भी मुफ्त स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके लिए अस्पतालों में अलग काउंटर बनाए जाएंगे, जहां हर दिन जांच सुविधा उपलब्ध रहेगी।
अधिक से अधिक जांच का लक्ष्य
छांयसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया कि अभियान का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को जांच के दायरे में लाना है। तीन अलग-अलग टीमें जिला स्तर, सीएचसी और पीएचसी स्तर पर निगरानी रखेंगी। उन्होंने कहा कि अगर बीमारी समय रहते पकड़ में आ जाए तो इलाज आसान और असरदार हो जाता है।