एक साथ उठे दो दोस्त के जनाजे: काम खत्म कर जा रहे थे घर, ट्रेलर ने दोनों को कुचला; एक की लाश टायरों में फंसी
टक्कर लगते ही दोनों युवक ट्रेलर के नीचे आ गए। हादसे के बाद चालक नीचे उतरा, लेकिन मौके पर जुटी भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया।
विस्तार
हरियाणा के पलवल स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर देवीलाल पार्क के समीप गुरुवार रात दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जा रहे एक भारी भरकम ट्रेलर ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। कैंप थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
काम खत्म कर लौट रहे थे घर
गांव शौलाका निवासी इरशाद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह और उसका साथी ईसा गुरुवार रात कैंप मार्केट से काम निपटाकर घर जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि उनके गांव के ही दो युवक मजलिस और मुस्ताक मोटरसाइकिल पर सवार होकर फ्लाईओवर से होडल की ओर उतर रहे थे। तभी फरीदाबाद की ओर से आ रहे सामान से लदे ट्रेलर के चालक ने तेज गति और लापरवाही से बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।
टायरों के बीच में फंस गया था मुस्ताक
टक्कर लगते ही दोनों युवक ट्रेलर के नीचे आ गए। हादसे के बाद चालक नीचे उतरा, लेकिन मौके पर जुटी भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से ट्रेलर के टायरों के बीच फंसे मुस्ताक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल मजलिस को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मजलिस ने रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
हाइड्रा मशीन से हटाया गया ट्रेलर
सूचना मिलने पर कैंप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। दुर्घटना के चलते हाईवे पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने हाइड्रा मशीन की मदद से ट्रेलर को सड़क किनारे कराकर खुलवाया। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है।