{"_id":"68c45c59f626120fc207e71c","slug":"pickup-stolen-along-with-goods-from-transport-company-palwal-news-c-24-1-gr11004-117729-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Palwal News: ट्रांसपोर्ट कंपनी से माल सहित पिकअप चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Palwal News: ट्रांसपोर्ट कंपनी से माल सहित पिकअप चोरी
संवाद न्यूज एजेंसी, पलवल
Updated Fri, 12 Sep 2025 11:16 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
संवाद न्यूज एजेंसी
पलवल। जिले के बामनीखेड़ा गांव में मंगलवार देर रात ट्रांसपोर्ट कंपनी के कार्यालय के बाहर लाखों रुपये के माल से भरी पिकअप चोरी हो गई। वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
गांव निवासी सुरेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सुरेश लॉजिस्टिक्स एंड टैप्सी नामक ट्रांसपोर्ट कंपनी चलाता है जिसमें करीब 60 गाड़ियां पंजीकृत हैं। उसकी पिकअप में औरंगाबाद से 6.21 लाख रुपये का सामान लोड कर चालक राजेश और परिचालक सुभाष रात करीब पौने एक बजे कंपनी के कार्यालय पहुंचे। दोनों ने गाड़ी को दफ्तर के बाहर सर्विस रोड पर खड़ा किया और अंदर सो गए। सुबह करीब 3:30 बजे जब वे गाड़ी लेने पहुंचे तो वाहन गायब था।
सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पता चला कि करीब 2:42 बजे बाइक पर सवार दो चोर आए और पिकअप को माल सहित चोरी कर ले गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई लेकिन काफी तलाश के बावजूद गाड़ी और चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया।
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी और आसपास के इलाके की जांच के आधार पर जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पलवल। जिले के बामनीखेड़ा गांव में मंगलवार देर रात ट्रांसपोर्ट कंपनी के कार्यालय के बाहर लाखों रुपये के माल से भरी पिकअप चोरी हो गई। वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
गांव निवासी सुरेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सुरेश लॉजिस्टिक्स एंड टैप्सी नामक ट्रांसपोर्ट कंपनी चलाता है जिसमें करीब 60 गाड़ियां पंजीकृत हैं। उसकी पिकअप में औरंगाबाद से 6.21 लाख रुपये का सामान लोड कर चालक राजेश और परिचालक सुभाष रात करीब पौने एक बजे कंपनी के कार्यालय पहुंचे। दोनों ने गाड़ी को दफ्तर के बाहर सर्विस रोड पर खड़ा किया और अंदर सो गए। सुबह करीब 3:30 बजे जब वे गाड़ी लेने पहुंचे तो वाहन गायब था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पता चला कि करीब 2:42 बजे बाइक पर सवार दो चोर आए और पिकअप को माल सहित चोरी कर ले गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई लेकिन काफी तलाश के बावजूद गाड़ी और चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया।
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी और आसपास के इलाके की जांच के आधार पर जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।